* संक्रमितों में दो वर्ष का मासूम बच्चा भी शामिल
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नोवल कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में आज 161 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 146 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 14 सैम्पल की रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए संक्रमित मरीजों में पन्ना के 8 और आंचलिक क्षेत्रों के 6 मरीज बताए जा रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से देवेन्द्रनगर के चिकित्सक, सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में पदस्थ लिपिक, दो वर्षीय मासूम बच्चा और बैंककर्मी शामिल हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 314 हो गए हैं। आज कोरोना के 5 मरीजों के इलाज पश्चात स्वस्थ होने पर उन्हें कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। इस तरह जिले में अब तक 272 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 42 पॉजिटिव मरीजों का पन्ना के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों और दूसरे जिलों में स्थित अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के 146 सैम्पल की जांच होना फिलहाल शेष है।
पन्ना में यहां मिले संक्रमित

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा सोमवार 7 सितंबर को जारी कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन के अनुसार पन्ना में बड़ा बाजार निवासी 63 वर्षीय पुरुष, टिकुरिया मोहल्ला निवासी 56 वर्षीय स्वास्थ्य विभाग के लिपिक, 56 वर्षीय पुरुष, मोहल्ला बेनीसागर में 2 वर्षीय मासूम बालक, जिला जेल पन्ना में 22 वर्षीय पुरुष, 47 वर्षीय एवं 28 वर्षीय पुरुष बैंककर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा देवेन्द्रनगर में 38 वर्षीय चिकित्सक के साथ 60 वर्षीय वृद्ध पुरुष, 28 वर्षीय एवं 23 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
