कोरोना विस्फोट : 48 नए संक्रमित मरीज मिले, जिले में एक्टिव केस बढ़कर 223 हुए

0
773
सांकेतिक फोटो।

 पन्ना में संक्रमण के सर्वाधिक 37 मामलों की पुष्टि

पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन तेजी से कहर बरपा रही है। देश-प्रदेश में रोज़ाना कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आने से इस महामारी के बेकाबू होने के संकेत मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण केस की संख्या चिंताजनक तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार 8 अप्रैल की शाम को जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 48 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ पन्ना जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 223 हो चुकी है। गुरुवार को सबसे अधिक 37 मरीज पन्ना नगर में मिले हैं। इसके अलावा आंचलिक क्षेत्रों में कुल 11 नए मामले सामने आए हैं। यह स्थिति निश्चित तौर पन्ना वासियों के लिए खतरे की घंटी बजने जैसी है। कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है। इसके अलावा कोविड के प्रोटोकॉल यानी मास्क लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का स्वमेव कड़ाई से पालन करना होगा।