Homeताजा ख़बरेंगर्मी के मौसम खेत की गहरी जुताई कराने से होते अनेक लाभ...

गर्मी के मौसम खेत की गहरी जुताई कराने से होते अनेक लाभ ! जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

प्रत्येक दो वर्ष में गर्मी के समय एक बार खेत की गहरी जुताई अवश्य करायें

पन्ना। (www.radarnews.in) गर्मी के मौसम यानी ग्रीष्मकाल में खेत की गहरी जुताई कराना अत्यंत ही लाभदायक है। किसानों भाईयों को इससे अनेक फायदे होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी के मौसम में गहरी जुताई कराने से जहां फसलों में रोग एवं कीट-व्याधि का प्रकोप कम होता है वहीं मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ती है। इसका प्रत्यक्ष-परोक्ष लाभ फसल की पैदावार में वृद्धि के रूप में मिलता है। कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के द्वारा जिले के सभी कृषकों को सलाह दी गई है कि वे ग्रीष्मकाल में अपने खेत की गहरी जुताई अवश्य करायें। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. पी.एन. त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के अनेक लाभ है। इससे मिट्टी की कठोर सतह टूटने से उसकी जलधारण क्षमता बढ़ती है साथ ही मिट्टी में जो रोग के रोगाणु एवं कीटव्याधि आदि रहते हैं वे सूर्य की तेज गर्मी से नष्ट हो जाते हैं। जिससे कि आगामी में फसलों में रोग एवं कीट-व्याधियों का प्रकोप कम होता है। इसके साथ ही खरपतवारों के बीज भी समाप्त हो जाते हैं। जिले के सभी कृषकों को सलाह दी जाती है कि प्रत्येक दो वर्ष में एक बार खेत की गहरी जुताई अवश्य करायें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments