* दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में एमपी के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर लंबी चर्चा
* महत्वपूर्ण बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत एमपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे
नई दिल्ली। (www.radarnews.in) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक में राहुल गांधी विशेष रूप से मौजूद थे। काफी लंबी चली इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं से प्रदेश की मौजूदा स्थिति, मुद्दों एवं चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए कहा- “हमने अभी विस्तार से चर्चा की है। हमारा आंतरिक आंकलन कहता है कि हमने जिस तरह कर्नाटक में 136 सीटों पर जीत हांसिल की थी, उसी तरह हम मध्यप्रदेश में 150 सीटों पर जीत हांसिल करेंगे।“ बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 सीट मिलेगी। कर्नाटक की तरह हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/t2rOSiJe10
— Congress (@INCIndia) May 29, 2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि “मध्यप्रदेश के चुनाव में करीब 4 महीने बचे हैं। बैठक में मध्यप्रदेश के भविष्य और राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनावी मैदान में उतरेगी।“
मध्यप्रदेश के चुनाव में करीब 4 महीने बचे हैं। बैठक में मध्यप्रदेश के भविष्य और राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
हम जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
: @OfficeOfKNath जी pic.twitter.com/ueOMaOyKwz
— Congress (@INCIndia) May 29, 2023