बाढ़ प्रभावित ग्रामों को चिन्हित कर आपदा प्रबंधन की आवश्यक तैयारियां अभी से करें : कलेक्टर

0
404

* कलेक्ट्रट कार्यालय में बाढ़ आपदा संबंधी बैठक संपन्न

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) अतिवृष्टि की स्थिति में बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील पन्ना जिले में आगामी मानसून सीजन की दस्तक के एक माह पूर्व से ही बाढ़ आपदा सम्बंधी किसी भी चुनौती से बेहतर तरीके से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। समय रहते बाढ़ आपदा प्रबंधन की आवश्यक तैयारियां को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक सम्बंधित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्ष 2005 में आई बाढ़ के चिन्हित ग्रामों एवं नदियों के किनारों पर बसी बस्तियों को चिन्हित कर अभी से संपूर्ण तैयारियां कर ली जाएं। प्रत्येक राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित कर बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करें।
इस बैठक में पुलिस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, शिक्षा जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की बाढ़ प्रभावित चिन्हित गांव के आसपास बाढ़ के समय लोगों के ठहरने के लिए शासकीय भवनों का चयन कर लिया जाए। क्षेत्र के ग्रामीण अमले, पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव आदि की दूरभाष सहित सूची तैयार कर ली जाए। नगर सेना के जिला सेनानी को निर्देश दिए गए की अभी से मोटर बोट, गोताखोरों-तैराकों की तैयारी की जाए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्र की नालियों एवं नालों की तुरंत सफाई कराने के लिए कहा है।