भोपाल-इंदौर में फंसे खजुराहो लोस क्षेत्र के छात्रों को वापस लाने सक्रिय हुए सांसद

0
662
विष्णु दत्त शर्मा, सांसद खजुराहो संसदीय क्षेत्र।

* अभिभावकों से व्हाट्सएप्प पर मांगी आवश्यक जानकारी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों, श्रमिकों और छात्र-छात्राओं की लगातार मदद कर उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने में जुटे हैं। पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में फंसे नवोदय विद्यालय के बच्चों को वापस बुलाने के बाद अब भोपाल-इंदौर में फंसे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को वापस उनके घर लाने के प्रयास क्षेत्रीय सांसद श्री शर्मा ने शुरू कर दिए हैं। सांसद ने इसके लिए खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के उन समस्त पालकों/अभिभावकों से 6 बिंदुओं की जानकारी मंगाई है जिनके बच्चे इंदौर-भोपाल में फंसे हैं। पन्ना, छतरपुर और कटनी जिले के बच्चों से सम्बंधित जानकारी व्हाट्सएप पर निर्धारित प्रारूप में शीघ्रता से भेजने के लिए जिलावार अलग-अलग नम्बर जारी किये गए हैं। लॉकडाउन में फंसे बच्चे स्वयं भी वांछित जानकारी भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व लॉकडाउन घोषित होने के बाद से पन्ना, छतरपुर और कटनी के सैंकड़ों छात्र-छात्रायें इंदौर-भोपाल में फंसे हुए हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे वहां रहकर पढ़ाई या फिर प्रतियोगी अथवा प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग करते हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मांमले इंदौर-भोपाल में सामने आने से दोनों महानगर रेड जोन में हैं। इसलिए वहां लॉकडाउन की बंदिशें सख्त होने के कारण बाहर से पढ़ने आये छात्र वापस अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। बहरहाल खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों के बच्चों को इंदौर-भोपाल से सुरक्षित वापस उनके घर लाने की पहल करने से पन्ना, छतरपुर और कटनी के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं में घर वापसी की उम्मीदें जाग उठीं हैं।

निम्न बिन्दुओं की जानकारी भेजना है –

1. छात्र-छात्रा का नाम
2. पिता/अभिभावक का नाम
3. मूल निवास स्थान का पता
4. वर्तमान पता जहां रुके या फंसे हुये हैं
5. छात्र/छात्रा का मोबाइल नंबर
6. छात्र/छात्रा का आधार कार्ड नंबर

इन नंबरों पर भेजें जानकारी –

1. जिला पन्ना के लिए तारेन्द्र शेखर पाठक व्हाट्सएप नंबर- 9424670645
2. जिला कटनी के लिए विकास द्विवेदी व्हाट्सएप नंबर- 8435733852
3. जिला छतरपुर के लिए समोद शुक्ला व्हाट्सएप नंबर- 9907814488