शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश का अंतिम अवसर, 15 सितंबर को संस्था स्तर पर होगी काउंसिलिंग

0
520
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पन्ना। (फाइल फोटो)

*       प्राचार्य ने प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद काउंसिलिंग में शामिल होने की अपील  

पन्ना।(www.radarnews.in) अध्यक्ष काउंसिलिंग समिति तकनीकी शिक्षा द्वारा संस्था में पॉलीटेक्निक महाविद्यायल में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तरीय काउंसिलिंग का आयोजन दिनांक 15 सितम्बर 2024 दिन रविवार को किया गया है। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 15 सितम्बर 2024 को रात्रि 11:45 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कराया जा सकता है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दो शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय संचालित है, जिसमें पन्ना महाविद्यालय में चार ब्रांच क्रमशः कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्थान रिक्त है। इसी प्रकार जिले के दूसरे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में क्रमशः मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन संचालित है। वर्तमान में इन सभी ब्रांच में सीट रिक्त है। दोनों ही पॉलीटेक्निक कॉलेज में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है। दोनों संस्थाओं में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु भी उपलब्ध हैं।
प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने तकनीकी शिक्षा अर्जित करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि, चालू सत्र के लिए पॉलीटेक्निक महाविद्यायल में प्रवेश के अंतिम अवसर को अपने हाथ से न जाने दें। इसका लाभ उठाने के लिए बिना किसी देरी के एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फिर संस्था स्तरीय काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से शामिल होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें। आपने बताया कि, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु विद्यार्थी पन्ना के लिए राकेश कुमार द्विवेदी से उनके मोबाइल नम्बर 9424350178 तथा प्रतिपाल सिंह 9340487909 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।