बैराज़ की गुणवत्ता को लेकर कार्यपालन यंत्री सख्त, रिजेक्ट कर दी घटिया निर्माण सामग्री

0
930
पन्ना जिले के शाहनगर विकासखंड अंतर्गत तुल्ला ग्राम में पतने नदी पर निर्माणधीन तुल्ला बैराज में कार्य करते श्रमिक।

*     नाले की मिट्टीयुक्त रेत को कार्यस्थल से तत्काल हटाने ठेकेदार को दिए निर्देश

   गत दिनों कार्य की गुणवत्ता को लेकर पवई के बीजेपी विधायक ने मचाया था बवाल

*     विधायक प्रहलाद लोधी पर श्रमिकों से गाली-गलौंज और मारपीट करने के लगे थे आरोप

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के शाहनगर विकासखंड अंतर्गत निर्माणाधीन तुल्ला बैराज की गुणवत्ता को लेकर जल संसाधन संभाग पन्ना के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा ने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी है। आकस्मिक निरीक्षण पहुंचें कार्यपालन यंत्री ने मौके पर रखी निर्माण सामग्री का अवलोकन कर स्थानीय नालों की मिट्टीयुक्त रेत को तत्काल प्रभाव से रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने, इस संबंध में ठेकेदार कौशल पटेल निवासी रीवा से मोबाइल पर बात कर घटिया रेत को कार्यस्थल से तुरंत हटाने और कार्य की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंड मुख्यालय शाहनगर के नजदीक तुल्ला ग्राम में पतने नदी पर करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बैराज का निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सप्ताह भर पूर्व जल संसाधन संभाग पन्ना के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा शाहनगर के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचें थे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन तुल्ला बैराज का मुआयना किया। मौके पर बैराज की नींव खोदने के बाद कंक्रीट मटेरियल डालने के लिए शटरिंग लगाई जा रही थी। कार्यपालन यंत्री ने नींव की गहराई, ठोस सतह ( मज़बूत आधार) तथा डाले गए सरिया की जांच की। तदुपरांत कंक्रीट मटेरियल में तैयार करने के लिए मौके पर डंप स्थानीय नालों की रेत को पानी में डालकर गुणवत्ता को जांचा गया।
सतीश शर्मा, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग पन्ना।
प्रारंभिक जांच में रेत में मिटटी की मात्रा अधिक पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने डंप रेत को तत्काल प्रभाव से रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने मौके से ही ठेकेदार कौशल पटेल निवासी रीवा से मोबाइल पर बात कर घटिया रेत को कार्यस्थल से तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैराज़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह समझौता न कर मानकों के अनुरूप समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा ने रडार न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग शाहनगर टीआर पटेल को क्षेत्र में चल रहे विभागीय कार्यों का सतत निरीक्षण कर उनमें गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया है।
प्रहलाद लोधी, भाजपा विधायक पवई ।
बता दें कि, तुल्ला बैराज निर्माण की गुणवत्ता को लेकर 28 जनवरी 2024 की देर शाम कार्यस्थल पर ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों और पवई के भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी का विवाद भी चर्चा में आया था। बैराज निर्माण में कार्यरत सीधी जिले के श्रमिकों ने पवई के दबंग भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी पर कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौंज करने और सुपरवाइजर संतोष पटेल निवासी चलनी थाना शाहनगर को डण्डे से पीटने का आरोप लगाया था। श्रमिकों से गालीं-गलौंज और मारपीट की घटना में पवई के बीजेपी विधायक के साथ कुछ ग्रामीण भी शमिल रहे हैं। कथित घटना के एक वायरल वीडियो में पीड़ित श्रमिक आपबीती सुनाते हुए कहता है, ‘निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर पवई विधायक प्रहलाद लोधी असंतोष व्यक्त करते हुए हमें गालियां देने लगे। विधायक जी से हमने कहा अगर आपको कोई शिकायत है तो आप संबंधित तकनीकी अधिकारियों और ठेकेदार से बात करें। इतना सुनते ही वह काफी भड़क उठे और डंडे से मारने के लिए आगे बढ़े तो हमलोग जान बचाकर मौके से भाग निकले।’ उक्त विवाद पुलिस तक पहुंचा था लेकिन मामला सत्ताधारी दल के विधायक से जुड़ा होने के कारण रफा-दफा हो गया।