घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने 21 पदक जीते, 12 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

0
423
जयपुर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता सप्त शक्ति हॉर्स शो-2024 में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

भोपाल। जयपुर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता में जूनियर नेशनल क्वालीफायर 2024 में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के 12 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने अकादमी के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। जयपुर आर्मी एरिया में 61 केवलारी में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता सप्त शक्ति हॉर्स शो-2024, 11 अगस्त से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद क्रॉस कंट्री नेशनल 1 स्टार और 2 स्टार लेवल की प्रतियोगिता 21 से 29 अगस्त तक आयोजित होगी।

राजू सिंह ने 3 गोल्ड मेडल जीते

राजस्थान के जयपुर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता सप्त शक्ति हॉर्स शो-2024 में मेडल जीतने वाले मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी।
अभी तक की प्रतियोगिताओं में राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने 21 पदक जीते। इसमें 12 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक हासिल कर अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। राजू सिंह आगामी आने वाली एशियाई चैंपियनशिप-2025 थाईलैंड के लिए वह एशियन गेम्स-2026 टोक्यो जापान के लिए तैयारी भी कर रहे हैं।