
* अजयगढ़-धरमपुर अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना की 193वीं जयंती
* रैली के दौरान रिमझिम बारिश में भी युवाओं में दिखा उत्साह, खोरा में मंचीय कार्यक्रम आयोजित
अजयगढ़। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़-धरमपुर अंचल में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 193 वीं जयंती पर क्षेत्र के युवाओं के द्वारा राष्ट्रीय एकता भाईचारा सम्मेलन, तिरंगा यात्रा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। बीते 21 दिनों तक चले वृहद पौधारोपण अभियान उपरांत शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार टिकुरहा ग्राम में क्षेत्रीय युवा एकत्र हुए जहां वीरांगना अवंती बाई और स्वामी ब्रह्मानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वीरांगना रानी अवंती बाई के शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान को यादकर उनके पद चिन्हों पर चलने के युवाओं का आव्हान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली प्रारंभ हुई। इस दौरान रिमझिम बारिश में भी युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बारिश के बीच डीजे की धुन में झूमते नाचते हुए युवा आगे बढ़ते रहे। वाहन रैली का जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा, तिलक वंदन जलपान से स्वागत किया गया।
जयंती समारोह में रामजी दुल-दुल घोड़ी मंडली ने अपनी अनोखी कला की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली के खोरा ग्राम पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कस्बा भ्रमण उपरांत विशाल रैली सामुदायिक भवन में पहुंची जहां निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर, पूर्व सैनिक एवं सरपंच राम शिरोमणि लोधी, डॉ. केपी राजपूत, पूर्व प्राचार्य रामकिशोर अहिरवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह, मनोज प्रताप सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय अहिरवार के द्वारा वीरांगना अवंती बाई लोधी और स्वामी ब्रह्मानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के सम्मान उपरांत पूर्व सैनिक एवं ग्राम पंचायत दिया के सरपंच राम शिरोमणि लोधी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह लोधी, युवा नेता संजय कुमार, सेवानिवृत्ति प्राचार्य रामकिशोर अहिरवार, युवा नेता संजय अहिरवार एवं सामाजिक कार्यकर्ता शेख अंजाम ने लोगों को संबोधित करते हुए एकता भाईचारा एवं जागरूकता का संदेश दिया।
