
नशामुक्ति अभियान | नशा करता है सम्पूर्ण जीवन का नाश : सीता बहनजी


ब्रम्हाकुमारी सीता बहन जी ने लोगों को बतया, जीवन से बढ़कर कोई भी चीज मूल्यवान नहीं है लेकिन आज की युवा पीढ़ी उसी मूल्यवान चीज का नाश करने में लगी है। आज आवश्यकता जिंदगी को हां और नशे को ना कहने की है। बहिन जी के द्वारा लोगों को व्यसन मुक्ति हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। राजयोग के अभ्यास के जरिए अपने आत्मबल को बढ़ाकर नशे की लत से छुटकारा पाने और होशपूर्वक-आनंदपूर्वक जीवन की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों को स्वयं को और अपने परिवार को नशामुक्त (व्यसन मुक्त) रखने की शपथ दिलाई गई। प्रदर्शनी के दौरान अनेक लोगों ने व्यसनों को छोड़कर व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।