कोरोना संकट : पन्ना का रानीगंज मोहल्ला 3 दिन के लिए बफर जोन घोषित, प्रशासन की बिना अनुमति के क्षेत्र में आने-जाने पर लगा प्रतिबंध

0
1273
कन्टेनमेंट जोन का फाइल फोटो।

* एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकलने पर संक्रमण की रोकथाम हेतु लिया निर्णय

शादिक खान, पन्नाl(www.radarnews.in) शहर के रानीगंज मोहल्ले में एक ही परिवार के छह सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मचा है l इस परिवार के 5 सदस्यों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शनिवार तक आ चुकी थी l रविवार को उक्त परिवार की एक और महिला के संक्रमित मिलने की खबर आते ही स्वास्थ्य विभाग सहित पन्ना शहर में हलचल तेज हो गई l इस तरह पन्ना में एक ही परिवार के अब तक छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं l जिले में अब तक कोरोना केस की कुल संख्या बढ़कर 68 हो चुकी है। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रानीगंज मोहल्ले को तत्काल प्रभाव से बफर जोन घोषित किया गया है l इस इलाके में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की सघन जांच-पड़ताल करने के लिए बफर जोन इलाके में आगामी 3 दिनों तक आने-जाने पर रोक लगा दी गई है l विशेष परिस्थितियों में बफर क्षेत्र में आने-जाने के लिए लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी l
सांकेतिक फोटो।
उधर, पन्ना के लोग शहर में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर काफी डरे हुए हैं l जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाते हुए अब तक 50 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है l इन सभी व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर फिलहाल संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमितो के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल लेने के कार्य में जुटी हैं। संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क का दायरा बड़ा होने के मद्देनजर रानीगंज मोहल्ले को तीन दिनों के लिए बफर क्षेत्र घोषित किया गया है।
डॉ. एल. के. तिवारी, सीएमएचओ पन्ना।
इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन स्क्रीनिंग कर कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाए किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, जरुरी होने पर मास्क या फेसकवर पहनकर ही बाहर जाएं, भीड़-भाड़ में जाने से बचें और दिनभर में कई बार साबुन से अपने हाथ धोते रहें।