कलेक्टर और एसपी ने किया जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण, सेंटर में रखे गए लोगों को संक्रमण मुक्त एवं स्वस्थ होने तक वहाँ रहने की दी समझाइश

0
489
आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे लोगों से सीधे रूबरू होते पन्ना कलेकटर कर्मवीर शर्मा।

* वयस्कों को भोजन, नाश्ता और बच्चों को मिल रहा दूध-बिस्किट

* संक्रमित व्यक्ति द्वारा दूसरे को संक्रमित करना अपराध है – एसपी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं इससे बचाव को लेकर पन्ना जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसके लिए सभी जरूरी उपाए कर बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बाहर से आने वाले जो श्रमिक स्क्रीनिंग के दौरान सर्दी-खाँसी-जुकाम या बुखार से पीड़ित पाए उन्हें फिलहाल उनके गाँव के नजदीक स्थित आइसोलेशन सेंटरों में रखा गया है। शुक्रवार को पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंटरों में रखे गए व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी। सेंटर में रह रहे व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमें चाय, नाश्ता, भोजन एवं बच्चों को दूध और बिस्किट दिया जा रहा है। सभी को साबुन एवं मास्क उपलब्ध कराए गए हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सभी को समझाइश देते हुए कहा कि आप लोगोें को शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक यहां रहना होगा। यहां हर तरह की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। डाॅक्टरों द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार की व्यवस्था की गयी है। निर्धारित अवधि के उपरांत आप लोगों को आपके घर तक जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाया जाएगा।

अनुमति बगैर घर जाने पर दर्ज होगी एफआईआर

आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे बच्चों को वितरित दूध की गुणवत्ता देखते कलेक्टर कर्मवीर शर्मा।
पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी आइसोलेशन सेंटरों में रखे गए लोगों को समझाइश देते हुए कहा गया कि निर्धारित अवधि तक आप लोग इन्ही सेंटरों में रहेंगे। जब तक डाॅक्टरों द्वारा यह सुनिश्चित नहीं कर दिया जाता कि आप लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त एवं स्वस्थ है तब तक आप लोगों को यहां रहना होगा। आइसोलेशन सेंटर से घर जाने के लिए अनावश्यक विवाद करना एवं संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित करना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि आप लोगोें द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर सेंटर से घर की ओर रवानगी डाली जाएगी तो आप के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जो आपके लिए परेशानी का सबब बनेगा। संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न छात्रावास जिनमें आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं उनका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरूआत अमानगंज महाविद्यालय से की गयी। इसके उपरांत सिमरिया छात्रावास, रैपुरा छात्रावास, शाहनगर छात्रावास, पवई छात्रावास, गुनौर छात्रावास, सिली आदि में स्थापित छात्रावासों का निरीक्षण किया।

चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों आवश्यक निर्देश देते हुए पन्ना एसपी मयंक अवस्थी।
इसके उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सिमरिया चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। चेक पोस्ट पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि जो भी व्यक्ति बाहर से जिले में आ रहे हैं यदि वह जिले का निवासी है तो उसकी डाॅक्टर से स्क्रीनिंग कराने के उपरांत आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने की व्यवस्था की जाए। यदि कोई मालवाहक जिले के लिए आवश्यक सामग्री जैसे खाद्यान्न, गैस, ईंधन, सब्जी आदि लाता है तो संबंधित जिस व्यापारी के यहां ले जाना है उससे बात करने के उपरांत उसे प्रवेश दिलाकर माल उतारने के बाद वाहन को जिले से बाहर भेजा जाए।