कड़ी सुरक्षा के बीच 183 नग हीरों की नीलामी गुरुवार से

0
1074
फाइल फोटो।
  •  पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रट भवन में होगा नीलामी का आयोजन

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 183 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी गुरुवार 3 दिसंबर 2020 से प्रारंभ होगी जोकि कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर चालू रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदारों को हीरों का निरीक्षण कराया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्र ने बताया कि नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 नग हीरों को रखा जाएगा। जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 2 करोड़ 4 लाख 92 हजार 928 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली लगाने वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य है।