फॉलोअप : पन्ना की रुन्ज नदी में सिर्फ एक शव मिला, पुलिस अधीक्षक बोले सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

0
1421
ख़बरों में प्रसारित वीडियो में नदी के पानी में तैरते दोनों शव जिन्हें पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद किया था।

*   शव की हुई शिनाख्त, पुलिस का दावा वृद्ध की कोविड से नहीं हुई थी मौत

*   ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को 5-6 शव नदी में देखने की दी थी जानकारी

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नंदनपुर ग्राम के समीप रुन्ज नदी 3-4 दिन पूर्व आधा दर्जन शव पानी में तैरते हुए दिखने की ग्रामीणों के हवाले से मीडिया में आईं खबरों को पुलिस ने अत्यंत ही गंभीरता से लिया है। मंगलवार को मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को नदी में अब तक सिर्फ एकमात्र वृद्ध का शव मिला है। जिसकी पहचान ग्राम बीहरसरवरिया निवासी के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोविड से नहीं हुई है। पुलिस कप्तान धर्मराज सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह चर्म रोग से पीड़ित था। इसलिए वृद्ध का दाह संस्कार न करके उसे परिजनों के द्वारा नंदनपुर लाकर स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी में रीति-रिवाज के अनुसार नदी में प्रवाहित किया गया।
मंगलवार को रुन्ज नदी के पानी में किनारे की तरफ तैरते मिले वृद्ध के शव का विचलित करने वाला फोटो।
पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि मंगलवार 11 मई को नंदनपुर ग्राम के नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा रुन्ज नदी में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। पानी में दूर से देखने पर एक अन्य जो शव प्रतीत हो रहा था वह दरअसल किसी का मृत शरीर नहीं बल्कि रजाई थी। वास्तविकता को सामने लाने के लिए उसे भी सबके सामने पानी से बाहर निकाला गया। ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।
अजयगढ़ से पहुंचे मीडिया कर्मियों को नदी में उस स्थान पर ले जाते ग्रामीण जहां उनके द्वारा शव देखे गए।
उल्लेखनीय है कि कोरोनकाल में देश भर में हो रहीं असमय मौतों के बीच गत दिनों बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा नदी में बड़ी संख्या में तैरते हुए शव बरामद होने की अत्यंत ही भयावह और विचलित करने वालीं ख़बरें आई थीं। कुछ इसी तर्ज पर पन्ना जिले की रुंज नदी में कथित तौर पर 3-4 दिन पूर्व आधा दर्जन शव पानी में तैरते हुए कतिपय ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने की पुष्टि की गई। फलस्वरूप पुलिस की जांच के बीच ग्रामीणों के हवाले से आईं खबरों के प्रसारित/प्रकाशित होने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बाकायदा कैमरे पर यह बताया कि नदी में शव पड़े होने की सूचना पंचायत के सरपंच-सचिव को दी। लेकिन उनके द्वारा पानी को दूषित होने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही यह भी कहा कि शवों के कारण उनका निस्तार प्रभावित और वे काफी डरे हुए हैं।
धर्मराज सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, जिला पन्ना।
पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना का कहना है नदी में 5-6 शव देखे जाने का दावा पुलिस की अब तक की जांच में साबित नहीं हो पाया है। नदी से अब तक सिर्फ एकमात्र वृद्ध का शव बरामद हुआ था, जिसका पुलिस की मौजूदगी अंतिम संस्कार कराया जा चुका है। रुन्ज नदी में आज भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि सनसनीखेज भ्रामक दावों की सच्चाई को उजागर किया जा सके। पुलिस कप्तान का कहना है यह मामला बेहद संवेदनशील है, सिर्फ एकाध ग्रामीण के बयान के आधार पर खबर प्रसारित करने की जल्दबाजी की ना दिखाकर मीडियाकर्मी जिम्मेदारी से सभी तथ्यों को अच्छी तरह पड़ताल करते तो शायद बेहतर होता। क्योंकि इससे जनमानस में गलत सन्देश जाता है। मालूम होकि इन दिनों रुन्ज नदी में पानी काफी कम है इसलिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जल्द पूरा होने की उम्मीद है।