महिला अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया वीवीपैट का प्रशिक्षण

0
703

व्यवहारिक कठिनाइयों एवं संचालन संबंधी प्रणाली से अवगत करवाया

पन्ना। रडार न्यूज     भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में स्थानीय अग्रणी छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पन्ना जिले की महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वीवीपैट मशीन का व्यापक एवं गहन प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉक्टर एच. एस. शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर डॉक्टर आर. एम. दत्ता द्वारा दिया गया ।

इस अवसर पर छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे ,वरिष्ठ प्राध्यापक एवं मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पी. पी. गौर ,एवं प्रोफेसर पी. पी. मिश्रा के साथ ही जिले के स्वीप नोडल अधिकारी, प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित थे। नोडल अधिकारी प्रोफेसर एच. एस. शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर डॉक्टर आर. एम. दत्ता द्वारा जिले की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीवीपैट मशीन की व्यवहारिक कठिनाइयों एवं संचालन संबंधी क्रिया प्रणाली से अवगत करवाया। प्रोफेसर शर्मा द्वारा मतदान की प्रक्रिया एवं उससे संबंधित समस्त संचालन संबंधी गतिविधियों को विस्तार से समझाया गया। मास्टर ट्रेनर डॉक्टर आर. एम. दत्ता ने महिला अधिकारियों को व्यावहारिक रूप से वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया तथा उनसे स्वयं प्रैक्टिस करवा कर पूर्णरूपेण प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र में उच्च शिक्षा विभाग ,स्कूली शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रुप से प्रोफेसर उषा मिश्रा, प्रोफेसर मनोरमा गुप्ता, डॉक्टर श्रीमती मीरा सिरोलिया प्रभारी प्राचार्य अमानगंज कॉलेज, डॉक्टर श्रीमती रजनी सोनी शाहनगर महाविद्यालय, प्रोफेसर प्रभा अग्रवाल, के साथ जिले की 60 महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।