* शहर के गाँधी चौक पर कांग्रेस के युवा नेताओं ने किया प्रदर्शन
पन्ना। (www.radarnews.in) उत्तर प्रदेश के उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता की कार एक्सीडेंट मामले ने तूल पकड़ लिया है। गैंगरेप पीड़िता को जान से मारने की इस कोशिश के खिलाफ देशभर में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। सोशल मीडिया पर इस घिनोने षड़यंत्र और भाजपा नेतृत्व खिलाफ तेजी से आवाज उठ रही है। बुधवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में गैंगरेप पीड़िता को जान से ख़त्म करने के सुनियोजित षड़यंत्र के खिलाफ कांग्रेस के युवा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूँका। कांग्रेसियों ने उन्नाव गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फाँसी देने की पुरजोर माँग करते हुए तीखी नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर दोहरे मापदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है।
