वेटिकन सिटी। शांति के लिए पोप फ्रांसिस के गांधीवादी तरीके से लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने दक्षिण सूडान के नेताओं के पैरों को चूम लिया। पोप फ्रांसिस ने सूडान की लड़खड़ाती शांति प्रक्रिया को बढ़ाबा देने के लिए विनम्रता की मिशाल पेश करते हुए अफ़्रीकी देश के प्रतिद्वंदी नेताओं के पैर छुए और उन्हें चूमा।
अफ़्रीकी नेताओं के लिए वेटिकन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार को पोप ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति और विपक्षी नेता को बढ़ते संकट के बाबजूद शांति समझौते के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा। इसके बाद वह घुटनों पर बैठ गए और एक-एक करके नेताओं के पैरों को चूमा। पोप आमतौर पर एक रस्म के तौर पर होली थर्स्डे पर कैदियों के पैर धोते हैं, लेकिन नेताओं के साथ ऐसा पहले कभी नहीं किया गया।
![](http://radarnews.in/wp-content/uploads/2019/04/download-300x200.jpg)