यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पकड़े रेत से लोड 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली
पन्ना। (www.radarnews.in) वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर की ट्रैफिक रोड व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिये मंगलवार 7 जनवरी को यातायात थाना प्रभारी पन्ना नीतू ठाकुर के द्वारा शहर के अन्दर चल रहे बालू से भरे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही करने के पश्चात इन्हें जप्त कर यातायात थाना परिसर में रखवाया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जिला खनिज अधिकारी पन्ना को सूचना दी गई। यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले 20 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा इनसे 4750 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
RELATED ARTICLES