Homeबुंदेलखण्डविकास के लिये दलगत भावना से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास की जरूरत...

विकास के लिये दलगत भावना से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास की जरूरत : सांसद श्री शर्मा

* जिला अभिभाषक संघ कार्यालय पहुंचे क्षेत्रीय सांसद व विधायक

पन्ना।(www.radarnews.in) विकास की संभावनाओं की दृष्टि से पन्ना सहित खजुराहो संसदीय क्षेत्र को कार्य करने के लिये सबसे बेहतर स्थान बताते हुए क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा कहा गया कि क्षेत्र के विकास के लिये दलगत भावना से उठकर सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत है। यह बात उन्होंने जिला अभिभाषक संघ पन्ना के आमंत्रण पर अभिभाषक संघ कार्यालय में पहुंचने पर अपने संबोधन के दौरान कही। इस अवसर पर पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि हमारा संसदीय क्षेत्र चाहे शिक्षा का विषय हो या स्वास्थ्य या फिर रोजगार का हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। जहां काम करने के लिये बहुत कुछ है व मेरा यही प्रयास है कि आप सबके सहयोग व मार्गदर्शन से मैं कुछ बेहतर कर सकूं।
उन्होंने कहा कि पन्ना की पहचान हीरा है, इस दृष्टि से जहां एनएमडीसी को बचाये रखने की आवश्यकता है वहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी यहां काफी कुछ किये जाने की संभावना है। श्री शर्मा ने बताया कि वे यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि कराने के लिये भी लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भी पर्यटन विकास के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय के लिये सतत प्रयत्न जारी रखने की बात कहते हुए बताया गया कि यह भी प्रयास किया जा रहा है कि हीरे का प्रदर्शन व नीलामी जो खजुराहो के लिये प्रस्तावित है वह पन्ना में ही हो।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments