मुरैना के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, ग्वालियर के थे मृतक
ग्वालियर। मुरैना में गुरूवार सुबह 5 बजे रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में 8 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग जख्मी है। इनमें 2 की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक जीप सवार ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के बड़ेरा गांव के थे। सभी एक परिवार के थे। वे रिश्तेदार की शव यात्रा में शामिल होने मुरैना जिले के धुरधान गांव जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक ट्रेक्टर-ट्राली ड्राइवर अवैध रेत परिवहन कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। मुरैना से 4 कि.मी. दूर अम्बाह रोड पर गंजरामपुर के पास उसने जीप को टक्क्र मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों के बीच शव बुरी तरह से फंस गए।