प्रधान आरक्षक के घर से वर्दी चुरा ले गये शातिर चोर

2
1098
पीडित प्रधान आरक्षक

रात भर जागकर की चौकीदारी, फिर भी घर में हो गई चोरी

पन्‍ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र की घटना, कटनी में पदस्थ है प्रधान आरक्षक

शाहनगर। रडार न्‍यूज पड़ोसी जिला कटनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर पन्ना जिले के शाहनगर तहसील मुख्यालय में अपने निज निवास में आया था। जहां बीती रात उसके साथ बेहद ही शर्मनाक घटना घटित हुई। शातिर चोरों ने इस प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर से सिर्फ पुलिसकर्मी की वर्दी और उसमें रखे करीब 11 हजार रूपये चोरी किये गये। घटना की सूचना मिलते ही शाहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की गई। लेकिन इस घटना ने शातिर चोरों के साहस को बयां कर दिया। पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि 11 मई को कटनी में अपनी ड्यूटी करने के पश्चात वह शाहनगर अपने निज निवास पर आया था। इन दिनों घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। घर के निर्माण कार्य के लिये उसने अपनी जमापूंजी से 20 हजार रूपये सामग्री खरीदने के लिये निकाले थे। शेष 11 हजार 70 रूपये उसकी वर्दी की जेब में रखे थेा आम दिनों की तरह वीरेन्द सिंह ने अपनी वर्दी उतार कर टांग दी। उसे घर के पास पड़ी निर्माण सामग्री के चोरी होने का भय था,  इसी भय के चलते वह रात्रि करीब 3 बजे तक सामान की चौकीदारी करता रहा। लेकिन देर रात जब उसे नींद आई तो वह सोने चला गया। सुबह जब उठा तो घर में टंगी उसकी वर्दी नदारत थी। पीड़ित प्रधान आरक्षक ने तुरंत ही शाहनगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की अल्प आय में किसी तरह वह गुजारा करता है, जिसके चलते उसके पास एक मात्र ही वर्दी थी, जिसे शातिर चोर ले गये। उसे डर है कि उसकी वर्दी का उपयोग किसी आपराधिक कृत्य में न हो। यही कारण है कि पीड़ित पुलिसकर्मी ने इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाही की मांग की है। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। चोरों ने पुलिस के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने बेखौफ इरादे स्पष्ट कर दिये हैं, जिससे लोगों में भय बना हुआ है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here