हाईस्कूल में छात्रों और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी

0
1549

10वीं में 66 और 12वीं में 62 प्रतिशत रहा पन्ना जिले का रिजल्ट

प्रदेश की मैरिट सूची में पन्ना के चार छात्रों ने बनाई जगह

पन्ना। रडार न्यूज माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम दोपहर 11:15 बजे घोषित कर दिया गया। पन्ना जिले से बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के 66.10 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जबकि हायर सेकेण्डरी परीक्षा कक्षा 12वीं के 62.54 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इस बार के नतीजों में कक्षा 10वीं में जिले के छात्रों का दबदबा रहा जबकि 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारते हुए खुद को साबित किया है। पन्ना जिले का कक्षा 12वीं का रिजल्ट प्रदेश के रिजल्ट से से चार प्रतिशत कम आया है। जबकि कक्षा 10वीं का रिजल्ट प्रदेश के रिजल्ट 66.54 प्रतिशत करीब रहा है। पन्ना में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला योजना अधिकारी केके सोनी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा शिक्षा समिति के अध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह ने जिले का रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि वर्ष 2017 की तुलना में इस वर्ष दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में रिजल्ट में सुधार हुआ है। पिछले साल 2017 में पन्ना जिले का कक्षा 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 37 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत आया था। इस साल पन्ना जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम को देखें तो कक्षा 10वीं में 29 प्रतिशत और 12वीं के रिजल्ट में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जिला योजना अधिकारी श्री सोनी ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को संतोषजनक बताया है। प्रदेश की मैरिट सूची में पन्ना के चार विद्यार्थियों का नाम आने पर जिले के शिक्षा विभाग में खुशी की लहर व्याप्त है। वहीं पन्ना जिले की कक्षा 10वीं की मैरिट सूची में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों में चार छात्र और तीन छात्रायें शामिल है। इस सूची में शासकीय हाईस्कूल बड़ागांव के प्रद्युम्मन पाण्डेय ने पहला स्थान अर्जित किया है। जबकि कक्षा 12वीं की विषयवार मैरिट सूची में 5 छात्राओं और 4 छात्रों ने जगह बनाई है। अंकों के लिहाज से देखें तो विज्ञान संकाय के छात्र प्रियांशु पाण्डेय सर्वाधिक 473 अंक अर्जित किये है। केके सोनी ने प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रदेश की मैरिट में चमके पन्ना के हीरे-

हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मैरिट लिस्ट में नौंवा स्थान प्राप्त करने वाला पवई का होनहार छात्र विजय कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ

हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश स्तरीय मैरिट सूची में पन्ना के चार मेधावी विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी की गई प्रावीण्य सूची में होनहार छात्र कृष्ण चैतन्य उरमलिया पुत्र हरिनारायण उरमलिया रैन्बो पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर पन्ना ने सातवां, विजय कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा सरस्वती उमावि पवई ने नौवां और कुमारी रिया जैन पुत्री श्रेयांश जैन व शुभांशु डाहाटे पिता मानिकराम डाहाटे नीब

सातवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कृष्ण चैतन्य
दसवां स्थान प्राप्त करने वाला छात्र शुभांशु दहाते
दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रिया जैन

करौरी महाराज हाईस्कूल सलेहा ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की मैरिट सूची में आये इन छात्र-छात्राओं को रिजल्ट घोषित होने के एक दिन पूर्व ही मांशिम ने संदेश भेजकर भोपाल बुलाया था। प्रावीण्य सूची में आये अन्य विद्यार्थियों  के साथ इन्हें आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल में आयोजित भव्य समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।

स्वाध्यायी विद्यार्थियों का रिजल्ट-

माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले से सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट क्रमशः 21.79 प्रतिशत व 21.11 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 4430 स्वाध्यायी विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 4427 का रिजल्ट मण्डल द्वारा घोषित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 965 विद्यार्थी ही परीक्षा की वैतरणी पार कर सके। जबकि 2262 विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 772 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 772 का रिजल्ट घोषित किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में इस बार महज 163 स्वाध्यायी विद्यार्थी ही सफल हो सके। शेष 441 विद्यार्थी फेल हो गये।

पन्ना जिले का हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट

नियमित

छात्र छात्रायें

कुल

दर्ज विद्यार्थी 6172 5806 11978
परीक्षा में सम्मिलित 6074 5776 11850
अनुपस्थित विद्यार्थी 98 30 128
रिजल्ट घोषित 6073 5776 11849
परीक्षा निरस्त 01 0 01
प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 2091 1757 3848
द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 1599 1746 3345
तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण 339 301 640
अनुपूरक 767 876 1643
अनुत्तीर्ण 1277 1096 2373
कुल उत्तीर्ण 4029 3804 7833

पन्ना जिले का हायर सेकेण्डरी परीक्षा का रिजल्ट

नियमित

छात्र छात्रायें

कुल

दर्ज विद्यार्थी 5621 5645 11266
परीक्षा में सम्मिलित 5544 5601 11145
अनुपस्थित विद्यार्थी 77 44 121
रिजल्ट घोषित 5543 5601 11144
रिजल्ट रूका 01 0 01
प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 1754 1650 3404
द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण 1440 1684 3124
तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण 214 228 442
अनुपूरक 862 938 1800
अनुत्तीर्ण 1273 1101 2374
कुल उत्तीर्ण 3408 3562 6970
रिजल्ट प्रतिशत 61.48 63.59 62.54

पन्ना जिले की मैरिट लिस्ट हाईस्कूल परीक्षा

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी

स्कूल का नाम

प्रद्युम्मन पाण्डेय 485 प्रथम शा. हाईस्कूल बड़ागांव
श्रृद्धा पाण्डेय 484 द्वितीय शा. हाईस्कूल गुखौर

 

साक्षी मिश्रा 483 तृतीय लिस्यु आनंद हा.से. पन्ना
अभिषेक त्रिपाठी 483 तृतीय लिस्यु आनंद हा.से. पन्ना
सचिन चतुर्वेदी 483 तृतीय सरस्वती हा.से. स्कूल देवेन्द्रनगर
नमृता मिश्रा 483 तृतीय सरस्वती हा.से. स्कूल गुनौर
प्रभात कुमार द्विवेदी 483 तृतीय सरस्वती हा.से. स्कूल गुनौर

पन्ना जिले की विषयवार मैरिट लिस्ट हायर सेकेण्डरी परीक्षा

कला संकाय

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी  

स्कूल का नाम

शिवांगी शुक्ला 454 प्रथम शा. कन्या हा.से. देवेन्द्रनगर
राजकुमारी कुशवाहा 447 द्वितीय शा. कन्या हा.से. अजयगढ़
देवेन्द्र शर्मा 447 द्वितीय शा. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना

 विज्ञान संकाय

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी

स्कूल का नाम

प्रियांशु पाण्डेय 473 प्रथम शिव गोविंद हा.से. सलेहा
रविकांत गुप्ता 470 द्वितीय शा. मॉडल स्कूल अजयगढ़
अनुपम मिश्रा 468 तृतीय सरस्वती हा.से. स्कूल पवई

 वाणिज्य संकाय

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी

स्कूल का नाम

शिवांगी ताम्रकार 464 प्रथम एमडीआरएल स्कूल पन्ना
चारू ताम्रकार 446 द्वितीय एमडीआरएल स्कूल पन्ना

 

कृषि संकाय

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी

स्कूल का नाम

बेबी राजा सिंह 456 प्रथम शा. हा.से. स्कूल बिरवाही पन्ना

 

गृह विज्ञान

छात्र का नाम

प्राप्तांक श्रेणी

स्कूल का नाम

रितिका बोस 443 प्रथम शा. मनहर कन्या पन्ना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here