कोविड-19 आपदा से बचाव के लिए महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कमिश्नर ने सराहा

0
402
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित सामुदायिक प्रक्षिक्षण केन्द्र में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित पीपीई किट निर्माण का निरीक्षण करते हुए सागर संभाग आयुक्त अजय सिंह गंगवार।

* पीपीई किट निर्माण इकाई एवं कोविड केयर सेंटर का आयुक्त श्री गंगवार ने किया निरीक्षण

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) सागर संभाग आयुक्त अजय सिंह गंगवार मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना पहुंचे। उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट भवन में आजोजित बैठक में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। तत्पश्चात कमिश्नर श्री गंगवार ने पुराना पन्ना पहुंचकर सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही पीपीई किट निर्माण, सेनेटाइजर निर्माण एवं मास्क निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम में एनआरएलएम के समूहों की महिलाएं अपना योगदान देते हुए रात-दिन कड़ी मेहनत कर इस खतरनाक संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री का निर्माण करने में पूरे मनोयोग से जुटीं हैं साथ ही रोजगार भी प्राप्त कर रहीं हैं।
इनके प्रयासों से जहां आमलोगों को मास्क, सेनेटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध हो रहा है वहीं कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए जरुरी गुणवत्तापूर्ण पीपीई किट जिले के स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर ही बाजार से आधे दाम पर मिल रही है। यह जानकार सागर कमिश्नर अजय सिंह गंगवार काफी प्रभावित हुए। उन्होंने महिला स्व सहयता समूहों के द्वारा कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
निरीक्षण के दौरान पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिले में सेनेटाइजर और मास्क नहीं मिल रहे थे। उस समय आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों द्वारा 25 हजार शीशी सेनेटाइजर तैयार किए गए। इसी प्रकार मास्क की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मास्क निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। जिला चिकित्सालय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पीपीई किट निर्माण कराए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालगुरु के, पन्ना एसडीएम शेर सिंह मीणा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार पाण्डेय, पन्ना जनपद सीईओ तपस्या जैन, एनआरएलएम की डीएम स्वप्निल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके बाद सागर संभाग आयुक्त अजय सिंह गंगवार ने समीप ही स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।