Homeबुंदेलखण्डमेधावी छात्रा करूणा ने किया नाम रोशन

मेधावी छात्रा करूणा ने किया नाम रोशन

हाईस्कूल परीक्षा में अर्जित किये 94 प्रतिशत अंक

पन्ना। रडार न्यूज  माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा पिछले दिनों जारी किये गये कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार पन्ना की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान लिस्यू आनंद हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा करूणा कुशवाहा ने हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। होनहार छात्रा करूणा ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हांसिल की है। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता विजय कुशवाहा, सीआईडी ब्रांच पन्ना और मां संगीता कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि करूणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्हें और पूरे परिवार को गौरान्वित किया है। बचपन से ही प्रतिभाशाली रही छात्रा करूणा ने अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की निरंतरता को शुरू से ही बनाये रखा है। करूणा के अनुसार उसे लगातार बेहतर करने की प्रेरणा अपनी बड़ी बहिन प्रतीक्षा कुशवाहा से मिलती है। उन्होंने स्कूल और काॅलेज में पढ़ाई के दौरान सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते हुए कई बार पन्ना का रोशन किया है। करूणा बताती हैं कि दीदी के मार्गदर्शन में ही वह अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रही है। हाईस्कूल परीक्षा में अपने रिजल्ट से उत्साहित छात्रा का कहना है कि फिलहाल उसकी प्राथमिकता हायर सेकेण्डरी परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना है, इसके बाद फिर वह आगे की दिशा तय करेगी। करूणा के शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षकों, पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, विशेष शाखा प्रभारी सत्येन्द्र जैन, जिला विशेष शाखा प्रभारी एसके गुप्ता, अविनाश जैन ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments