* अमानगंज-पन्ना मार्ग पर रमपुरा नाका के समीप हुआ एक्सीडेंट
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत रमपुरा नाका के समीप एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक के अज्ञात चालक ने घोर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे स्कूटर सवार व्यक्ति को सीधी ठोकर मार दी। भीषण सड़क हादसे में स्कूटर चालक सलिल मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा 50 वर्ष निवासी मोहल्ला किशोरगंज पन्ना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि होंडा स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में प्रौढ़ की मौत पर अमानगंज थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्ना के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता रामकिशोर मिश्रा के सुपुत्र सलिल मिश्रा पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) थे। गुरुवार 2 मई को सलिल अमानगंज में चिकित्सकों तथा दवा विक्रेताओं से संपर्क करने के बाद शाम के समय स्कूटर से वापस पन्ना लौट रहे थे। रास्ते में रमपुरा नाका के समीप सामने से आए एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक 407 के अज्ञात चालक ने घोर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक गलत दिशा में वाहन को मोड़कर स्कूटर चालक को सीधी ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर इतनी भीषण थी की स्कूटर चालक सलिल मिश्रा उछलकर सड़क से 10 फिट दूर जा गिरे। जबकि उनके स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। ट्रक की ठोकर लगने से आईं अत्यंत ही गंभीर चोटों के कारण सलिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक का अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया।
