जन सहयोग से शुरू हुआ तालाब का जीर्णोद्धार कार्य

0
720

पवई। रडार न्यूज शासन द्वारा पुराने जल स्रोतों को सहेजने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, गहरीकरण, साफ सफाई कराई जा रही है। जिसका नेतृत्व करते हुए एसडीएम पवई अभिषेक सिंह द्वारा नगर के वार्ड नंबर 4 के जगनपुरा धाम, बागरन टोला, लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित सबसे प्राचीन तालाब को जन अभियान का रूप देते हुए गहरीकरण एवं सुरक्षित करने की दिशा में एक विशेष मुहिम की शुरुआत की है। यदि वास्तव में यह मुहिम कारगार हो गई, तो पवई नगर का जल स्तर काफी ऊपर आने के साथ-साथ मवेशियों एवं जानवरों को पीने का पानी सहजता से उपलब्ध होने लगेगा. गत दिनांक से शुरू की गई, इस मुहिम के चलते एसडीएम अभिषेक सिंह, सीईओ सतीश नागवंशी, तहसीलदार संजय दुबे, नायब तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, रेंजर शिशुपाल अहिरवार, स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग दे रहीं हैं। उन्होंने नगर की अलग-अलग स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनता से सहयोग की अपेक्षा की है। एसडीएम ने कहा सभी लोग मिलकर तालाब को संरक्षित करने व सुंदर बनाने की दिशा में पहल करें। इस पुनीत कार्य में नगरवासी अपना सहयोग श्रमदान करके, मशीनरी देकर या फिर आर्थिक मदद के रूप में कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here