Homeबुंदेलखण्डनशे की लत ने बना दिया चोर

नशे की लत ने बना दिया चोर

पन्ना एवं छतरपुर जिले की 5 चोरियों का खुलासा

कोरेक्स जैसे नशे के लिये पैसे न होने पर करते थे चोरियां

3 लाख 70 हजार तीन सौ नब्बे रूपये का मशरूका बरामद

पन्ना। रडार न्यूज पन्ना पुलिस ने आज चोरी की कई संगीन वारदातों में लिए¢त शातिर चोर गिरोह को पकडने में कामयाबी पाई. चोरों ने पकड़े जाने के बाद खुलासा किया कि चोरी करना उनकी मजबूरी थी, क्योंकि मंहगे नशे को पूरा करना पड़ता था. नशे की लत के चलते इन युवाओं ने चोरी करना शुरू कर दिया और कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया. विदित हो कि शहर में 19-20 अप्रैल 2018 की दरम्यानी रात मेनका टाकीज के पास स्थित नरेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट के मकान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 04 मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक एवं 13640 रूपये नगद चोरी कर भाग गये थे। चोरों को पकडने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने आसपास के जिलों में अपने मुखबिर सक्रीय किये। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रविवार को 03 संदिग्ध एक इंडिगो कार जिसका नम्बर एमपी 16-सी 6725 में सवार होकर चोरी करने के इरादे से पन्ना की तरफ आ रहे है। पुलिस टीम ने पन्ना बाईपास के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन और उसमें सवार युवकों को पकड़ लिया। वे सभी नशे की हालत में थे। पूंछतांछ में उन्होंने अपने नाम छोटू उर्फ दीपेन्द्र रैकवार पिता सुशील रैकवार 20 साल निवासी नौगाव जिला छतरपुर, शिवम उर्फ अनुज पटेरिया पिता आंनद पटेरिया 20 साल निवासी नौगांव जिला छतरपुर, आकाश पिता महेश रैकवार 19 साल निवासी नौगाव जिला छतरपुर बताए। रात्रि में पन्ना आने का कारण पूछा तो उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे। इसलिये उनसे सख्ती से पूछतांछ की। जिससे उन्होनें बताया कि वे लोग कोरेक्स जैसे नशे के आदी है, जिसके लिये उन्हे पैसे की आवश्यकता होती है। पैसे न होने की वजह से वे घरों में चोरी करते हैं, पन्ना भी चोरी के इरादे से आये थे। आरोपियों के तलाशी ली, तो तीनों आरोपियों के कब्जे से एडवोकेट नरेन्द्र श्रीवास्तव के घर से चुराया हुआ मोबाईल, एटीएम कार्ड, चोरी गया पर्स 11640 रूपये नगद जप्त किये गये। चोरी में इस्तेमाल की गई इंडिगो कार जप्त की गई। आरोपियों को थाना कोतवाली लाकर अन्य चोरियों के संबंध में पूछतांछ की, तो उन्होने छतरपुर में एक व नौगांव में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments