पन्ना में पदस्थ हैं आरएल शुक्ला, छतरपुर के निवास पर हुई कार्रवाही
पन्ना। रडार न्यूज आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आरएल शुक्ला के छतरपुर स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने कि श्री शुक्ला के खिलाफ 2017 में अनुपातहीन संपत्ति जमा करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी तस्दीक करने के बाद रविवार को छतरपुर की पाश कालोनी ग्रीन एवेन्यू में स्थित श्री शुक्ला के घर पर छापामार कर चल-अचल सम्पत्ति खंगाली गई और उसका मूल्यांकन किया गया। इस कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम द्वारा अंजाम दिया गया। इस दौरान 97 हजार रूपये नगद एवं 5 लाख रूपये के आभूषण मिले हैं। सम्पत्ति के दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच उपरांत कुल जमा सम्पत्ति का आंकलन होने की बात कही जा रही है।