रमजान मुबारक़ : आसमान में नज़र आया चांद, शरू हुई तरावीह की विशेष नमाज़; पहला रोज़ा आज

0
238
फाइल फोटो।

*      रहमतों-बरकतों के पवित्र महीने रमजान में इबादत का है विशेष महत्व

पन्ना। (www.radarnews.in) सोमवार शाम को आसमान पर मुबारक चांद के नजर आने के बाद मुकद्द्स रमज़ान पाक का महीना मंगलवार 12 मार्च से शुरू हो गया। आज माह-ए-रमजान का पहला रोजा (व्रत) है। इस्लाम धर्मावलम्बियों के लिए इस पवित्र महीने का विशेष महत्व है। रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नौंवा और पवित्र महीना होता है। इसी महीने में पैग़म्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पवित्र कुरान नाज़िल (अवतरण) हुआ था। रहमतों-बरकतों के महीने रमजान में अल्लाह की इबादत का विशेष महत्व है। सोमवार 11 मार्च को रमजान मुबारक का चांद दिखने के बाद पन्ना सहित समूचे जिले की मस्जिदों में परम्परानुसार रात्रि में इशा की नमाज़ के बाद तरबीह की विशेष नमाज़ पढ़ी गई। आज यानी मंगलवार 12 मार्च को पवित्र रमजान माह का पहला रोजा रखा गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार अन्य महीनों की अपेक्षा रमजान के महीने में की गई इबादत जैसे- रोजा रखने, पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने, तरावीह पढ़ने और कुरान पाक की तिलावत करने का सवाब (पुण्य लाभ) कई गुना अधिक होता है।

चांद को देखकर पढ़ी दुआ, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

फाइल फोटो।
सोमवार की शाम बेहद खास रही। पन्ना में शाम के समय माह-ए-रमजान का मुबारक चांद आसमान पर नजर आया। शाम से ही आसमान में टकटकी लगाए अपलक रमजान मुबारक के चांद का बेसब्री से इंतज़ार करते मुस्लिम भाई-बहिनों को जब मग़रिब की नमाज के वक्त मुबारक चांद नजर आया तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। चांद को देखकर छोटे बच्चे ख़ुशी से चहकते हुए नजर आए। मुबारक चांद को देखने के बाद मुस्लिम भाई-बहिनों ने विशेष दुआ पढ़कर एक-दूसरे को रमजान मुबारक कहकर पवित्र महीने की मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया पर भी अपने परिचितों-दोस्तों व रिश्तेदारों को मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। रमजान का चांद दिखने पर सोमवार को रात्रि में इशा की नमाज के बाद पन्ना सहित समूचे जिले की मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज पढ़ाई गई। वहीं मुस्लिम भाई-बहनों ने आज अल-सुबह उठकर सहरी करने के बाद पहला रोजा रखा। मालूम हो कि पवित्र रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग पूरे एक माह तक रोज़ा रखते हैं, पाबंदी के साथ पांचों वक्त की नमाज और तरवीह की विशेष नमाज पढ़ते तथा कुरान की तिलावत करते है। रमजान का महीना बहुत ही रहमतों व बरकतों का महीना है। इस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकियों के बराबर सवाब मिलता है।