* रहमतों-बरकतों के पवित्र महीने रमजान में इबादत का है विशेष महत्व
पन्ना। (www.radarnews.in) सोमवार शाम को आसमान पर मुबारक चांद के नजर आने के बाद मुकद्द्स रमज़ान पाक का महीना मंगलवार 12 मार्च से शुरू हो गया। आज माह-ए-रमजान का पहला रोजा (व्रत) है। इस्लाम धर्मावलम्बियों के लिए इस पवित्र महीने का विशेष महत्व है। रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नौंवा और पवित्र महीना होता है। इसी महीने में पैग़म्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पवित्र कुरान नाज़िल (अवतरण) हुआ था। रहमतों-बरकतों के महीने रमजान में अल्लाह की इबादत का विशेष महत्व है। सोमवार 11 मार्च को रमजान मुबारक का चांद दिखने के बाद पन्ना सहित समूचे जिले की मस्जिदों में परम्परानुसार रात्रि में इशा की नमाज़ के बाद तरबीह की विशेष नमाज़ पढ़ी गई। आज यानी मंगलवार 12 मार्च को पवित्र रमजान माह का पहला रोजा रखा गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार अन्य महीनों की अपेक्षा रमजान के महीने में की गई इबादत जैसे- रोजा रखने, पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने, तरावीह पढ़ने और कुरान पाक की तिलावत करने का सवाब (पुण्य लाभ) कई गुना अधिक होता है।
चांद को देखकर पढ़ी दुआ, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
