राहुल गाँधी की सभा में पन्ना के कांग्रेसी बड़ी संख्या में होंगे शामिल
राहुल गांधी के दौरे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना की वृहद बैठक सम्पन्न
नफरत फैलाने वालों के लिये देश में कोई स्थान नहीं : लोकेन्द्र सिंह
पन्ना। रडार न्यूज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के 17 सितम्बर को भोपाल आगमन को लेकर पन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान के संयोजन में स्थानीय संकल्प गार्डन में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद महाराजा लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि इस देश को बचाना है तो नफरत फैलाने वालों को सत्ता से हटाना पड़ेगा। इस देश को सुरक्षित रखने के लिये राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना होगा। श्री सिंह ने सभी कांग्रेस जनों से अधिक से अधिक संख्या में राजधानी पहुंचने की अपील की।
जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय ने मौजूद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आव्हान करते हुये कहा कि मैं हर स्तर पर सभी का सहयोग करने के लिये तैयार हूँ चूकिं हमारे प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने आ रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला, शिवजीत सिंह भैयाराजा, केशव प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, बृजमोहन यादव, रामप्रसाद यादव आदि ने भी कांग्रेसजनों से भोपाल पहुंचने की अपील की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान ने जानकारी देते हुये कहा कि हमारे ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी मण्डलम्-सेक्टर स्तर से वाहनों के द्वारा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेगे और हमारे ब्लॉक की संख्या सम्मानजनक देखने को मिलेगी।
बैठक में पंडित मुरारी लाल थापक, राजेन्द्र धामी, मार्तण्ड देव बुंदेला, वैभव थापक, मनीष शर्मा, दीपचंद्र अग्रवाल, शिव प्रकाश दीक्षित, दीपक तिवारी, आशीष बागरी, जीतेन्द्र जाटव, सुन्दर लाल रैकवार, इस्माइल खान, राजाराम जडिय़ा, बाला लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह, बाल किशोर शर्मा, नारायण प्रसाद नायक, सुरेन्द्र सिंह, इरसाद मोहम्मद, रामदेव सेन, संतोष विश्वकर्मा, जगतपाल सिंह, सूर्यप्रकाश वर्मा, अज्जू गर्ग, रवि तिवारी, पिंकू सिद्दीकी, रियासत खान, दिलबहार खान, जगदेव सिंह, मुन्नी लाल वंशकार, जयशरण सिंह यादव, सरदार सिंह यादव, जगन्नाथ यादव, दिलीप सिंह, रामदास जाटव, अक्षय जैन, कदीर खान, सौरभ रैकवार, आकाश पाराशर, दीपू दीक्षित, विक्की रैकवार, गौरव रैकवार, अमीन खान, इस्तयाक खान, हरिनारायण सेन, अहमद बख्स, देवीसिंह यादव, अलताफ खान, शेख हुसैन उर्फ पप्पू, रफीक खान, शाहिद खान, सोलू खान, फैज मोहम्मद, रोहित शर्मा, सुरेन्द्र सेन सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।