जन आक्रोश यात्रा विवाद मामला : चार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

0
114
जन आक्रोश यात्रा का काफिला गुजरने के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय संघर्ष समिति नेताओं के समर्थक।

*     पूर्व मंत्री मुकेश नायक के खिलाफ लगाए थे आपत्तिजनक नारे

*     नायक के पुत्र रोहित और सुरक्षा गार्ड के साथ की गई थी मारपीट

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिछले सप्ताह कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री मुकेश नायक के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर दो पक्षों के मध्य विवाद हो गया था। इस मामले में पवई थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री मुकेश नायक के सहयोगी की रिपोर्ट पर चार व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। विवाद के बाद से पवई में क्षेत्रीय संघर्ष समिति से जुड़े कांग्रेस नेताओं और मुकेश नायक गुट के बीच जबरदस्त तनावपूर्ण स्थिति निर्मित है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। गरुवार 21 सितंबर को बुंदेलखंड अंचल की जन आक्रोश यात्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दमोह जिले से चलकर पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में पहुंची थी। जन आक्रोश यात्रा के स्वागत के लिए पवई विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय क्षेत्रीय संघर्ष समिति गुट से जुड़े कांग्रेस नेताओं तथा पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने-अपने फ्लैक्स, बैनर-पोस्टर यात्रा मार्ग किनारे स्थित विधुत पोल में लगाए गए थे। फ्लैक्स लगाने की होड़ में कुछेक स्थानों पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति गुट से जुड़े कांग्रेस नेताओं के पूर्व से लगे पोस्टर को कवर करते हुए उनके ऊपर पूर्व मंत्री मुकेश नायक के पोस्टर लगा दिए गए। इससे उपजी नाराजगी के बीच 21 सितंबर 2023 की सुबह मोहन्द्रा से सिमरिया के बीच कई स्थानों पर मुकेश नायक के फ्लैक्स फटे हुए मिले। जन आक्रोश यात्रा के पन्ना जिले में प्रवेश से पूर्व फ्लैक्स प्रतियोगिता से कांग्रेस के दो गुटों के बीच बने तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए यात्रा के दौरान बवाल होने की आशंका जताई थी रही थी। और हुआ भी यही।
चंद घण्टे बाद जन आक्रोश यात्रा लेकर यात्रा प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव दमोह जिले के गैसाबाद से होते सिमरिया के रास्ते पन्ना जिले में प्रवेश कर मोहन्द्रा पहुंचे, जहां क्षेत्रीय संघर्ष समिति गुट से जुड़े कतिपय कांग्रेस नेताओं ने भड़काऊ और आपत्तिजनक नारेबाजी की। पूर्व मंत्री मुकेश नायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके द्वारा गाली-गलौंज की गई। अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ।
इसके बाद सिमरा ग्राम से जन आक्रोश यात्रा का काफिला गुजरने के दौरान पूर्व मंत्री मुकेश नायक का विरोध कर रहे छोटे राजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह, तरूण सिकरवार, महेन्द्र कुशवाहा एवं अजयपाल लोधी ने कथित तौर पर पुनः गाली-गलौंज की गई। पूर्व मंत्री मुकेश नायक के पुत्र रोहित नायक के द्वारा गाली-गलौंज देने से मना करने पर उनके साथ हाथापाई गई। रोहित को बचाने आए सुरक्षा गार्ड के साथ भी उक्त लोगों के द्वारा मारपीट की गई। रीतेश चौरे पिता रामकृष्ण चौरे 32 वर्ष निवासी इटारसी जिला होशंगाबाद ने घटना की रिपोर्ट पवई थाना में की है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ रहने वाले रीतेश ने अपनी रिपोर्ट में घटना स्थल पवई क़स्बा का बताया है। पवई पुलिस ने इस मामले में पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त छोटे राजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह निवासी कुम्हारी, तरूण सिकरवार निवासी पवई, महेन्द्र कुशवाहा निवासी कुंवरपुर तथा अजयपाल लोधी निवासी बड़खेरा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि, क्षेत्रीय संघर्ष समिति पवई, पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेताओं का गुट है। इस समिति के द्वारा विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी की ओर से पवई के स्थानीय नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। क्षेत्रीय संघर्ष समिति गुट से जुड़े नेतागण पिछले कई चुनाव से पूर्व मंत्री मुकेश नायक सहित अन्य बाहरी नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।