PTR ने 147 ईको विकास समितियों को वितरित किए 2 करोड़ 41 लाख रुपए

0
664
परिचर्चा के समापन पर ईको विकास समितियों को ग्राम विकास हेतु जारी राशि के चेक वितरित करतीं पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की।

  ग्राम विकास में समितियों द्वारा खर्च की जाएगी राशि

  समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को बताया जैव विविधता का महत्व

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) के उपलक्ष्य पर पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) द्वारा मंगलवार दिनांक 20 से शुक्रवार 23 मई तक 2025 तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनका समापन आज ईको विकास समितियों (Eco Development Committees) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ परिचर्चा से हुआ।
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि पीटीआर की 147 इको विकास समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम मड़ला के कर्णावती सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों व ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया साथ ही जैव विविधता (Biodiversity) के महत्व के बारे में जागरूक किया।
पन्ना टाइगर रिजर्व को वित्तीय वर्ष 2024-25 में पर्यटन (Tourism) से प्राप्त आय की लाभांश राशि का 33 प्रतिशत ईको विकास समितियों के विकास हेतु वितरित किया गया। कार्यक्रम में पार्क की 147 समितियों को 1,64,604/- प्रति समिति दर से कुल रुपये 2,41,96,788 /- के चेक वितरित किये। इस राशि का भविष्य में समितियों के द्वारा ग्राम के विकास में उपयोग में किया जाएगा। कार्यक्रम में पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना बफर परिक्षेत्र के रेन्जर अमर सिंह एवं रेन्जर राहुल पुरोहित सहित पार्क के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।