स्व सहायता समूहों के उत्पाद अब घर-घर पहुँचेंगे, आजीविका बाजार आपके द्वार वाहन रवाना

0
639

* कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन को किया रवाना

पन्ना। (www.radarnews.in) आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामान को लोगों के घर-घर पहुंचाकर विक्रय करने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आजीविका बाजार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री शर्मा ने स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर विक्रय करने के लिए रवाना किया गया।
कोविड-19 महामारी संकट को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण रोकने की सामग्री तैयार कराई जा रही है। इस संबंध में आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक डी.के. पाण्डेय द्वारा बताया गया कि वर्तमान की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए स्व-सहायता समूहों द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार हैण्डवाॅस, सेनेटाइजर, मास्क, डिटर्जेंट आदि का निर्माण किया जा रहा है। इस सामग्री को आम आदमी तक आसानी से मुहैया कराने के लिए आजीविका बाजार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया गया है। इस अवसर पर आजीविका मिशन के पन्ना विकासखण्ड प्रबंधक विवेक मिश्रा, स्व सहायता समूह की दो महिला सदस्य एवं संबंधीजन उपस्थित रहे।