ग्रामीण महिला के अचानक पहुंच जाने से बच सकी मासूम की आबरू
पन्ना। रडार न्यूज प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं विशेषकार नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है। बावजूद इसके मासूमों के साथ दरिंदगी की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। जिले के अमानगंज थानांतर्गत बिल्हा ग्राम में आज फिर 10 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि मासूम बच्ची को उसकी मां गांव के ही पास आम के पेड़ों की रखवाली के लिये भेजा था। इसी बीच वहां गांव का एक युवक रतन कुशवाहा भी वहां पहुंच गया। उसने मासूम बच्ची को झांसे में लेने के लिये चाबी गुम जाने का बहाना बनाया और चाबी खोजने में मदद के लिये कहा। किसी तरह बच्ची को रतन कुशवाहा पास बने सूनसान खण्डहर में ले गया और उसके कपड़े उतार कर बलात्कार का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर गांव की एक महिला मौके पर पहुंच गई। महिला को देखकर आरोपी भाग खडा हुआ। उक्त महिला ने मासूम को संभाला और उसके परिजनों तक पहुंचाया। इसके बाद परिजनों ने थाना अमानगंज पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तुरंत ही हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि इस घटना में यदि ग्रामीण महिला समय पर नहीं पहुंच पाती तो मासूम के साथ दुष्कर्म की गभीर वारदात घटित हो जाती।