चिकित्सक के कोरोना संक्रमित वृद्ध पिता की भोपाल में मौत, 19 नए मरीज मिल

0
738
(फाइल फोटो)

* पन्ना जिले में लगातार तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना संक्रमण

* कुल पॉजिटिव केस 552 और एक्टिव केस का आंकड़ा 170 तक पहुंचा

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण पिछले कुछ समय से बेहद तेजी से फ़ैल रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है वह कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक रूप लेने की तरफ इशारा करती है। इसलिए वर्तमान में चिंताजनक हालात को देखते हुए कोरोना से बचाव को लेकर अब पहले से कहीं अधिक सतर्कता और सावधनी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार 21 सितंबर को जिले के देवेन्द्रनगर बीएमओ के वृद्ध पिता की उपचार के दौरान भोपाल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार शाम सोशल मीडिया पर जैसे ही यह दुखद ख़बर आई जिले में शोक और चिंता की लहर दौड़ गई।
कोरोना से अब तक जिले के आधा दर्जन लोग काल कवलित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि देवेन्द्रनगर बीएमओ समेत उनके वृद्ध पिता और परिवार के अन्य सदस्य कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चिकित्सक समेत परिवार के अन्य सदस्य कोरोना को हराने में कामयाब रहे लेकिन उनके वृद्ध पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य समस्याओं के चलते चिकित्सक के वृद्ध पिता की हालत कोई ख़ास सुधार नहीं हो पाया, इस बीच सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। सोमवार को जिले में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 552 हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 170 हो चुके हैं। इनमें से 74 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि अन्य मरीज जिले में और जिले के बाहर स्थिति स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार हेतु भर्ती हैं।

नए मिले मरीजों की जानकारी के लिए मीडिया बुलेटिन देखें –

कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन जिला पन्ना दिनांक 21 सितंबर 2020 (पेज-1)

कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन जिला पन्ना दिनांक 21 सितंबर 2020 (पेज-2)