बहनों की सुरक्षा और समृद्धि की जिम्मेदारी हमारी : मंत्री श्री गुप्ता

0
567
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को वार्ड-24 में बहनों ने राखी बांधी।

राजस्व मंत्री को वार्ड 24 और 31 की बहनों ने बाँधी राखियाँ

भोपाल। रडार न्यूज राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि बहनों की सुरक्षा और समृद्धि की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने बताया कि बहनों को नगरीय विकास तथा पंचायत निर्वाचन और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य पदों में (वन विभाग को छोड़कर) 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। श्री गुप्ता ने यह बात वार्ड 24 और 31 में आयोजित रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में कही। बहनों ने श्री गुप्ता को उत्साहपूर्वक राखियाँ बाँधी। मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि लड़की जन्म से ही लाड़ली लक्ष्मी योजना में लखपति बन जाती है। मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना में कन्याओं का विवाह करवाने के साथ ही उनके खाते में 25 हजार रूपये दिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बहनों की समाज और सरकार के कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। श्री गुप्ता ने संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी। रक्षासूत्र कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।