अभियान में तैयार होगी “ग्राम पंचायत विकास योजना”

0
1254
मंत्री गोपाल भार्गव।

“सबकी योजना-सबका विकास जन-अभियान 2 अक्टूबर से – मंत्री श्री भार्गव

भोपाल। रडार न्यूज   पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ‘सबकी योजना-सबका विकास” की मूल अवधारणा के तहत प्रदेश में 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, तक जन-अभियान चलाया जायेगा। इसमें ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2019-20 की ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जायेगी। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास इकबाल सिंह बैंस द्वारा 22 हजार 812 ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके लिये कलेक्टर को नोडल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस कार्य में पंचायत की मदद के लिये फेसीलिटेर नियुक्त किये जायेंगे। फेसीलिटेर द्वारा ग्राम पंचायत का मिशन अंत्योदय के अंतर्गत सर्वे का कार्य किया जायेगा। ग्राम की अधोसंरचना, मानव विकास एवं आर्थिक गतिविधि के आधार पर ग्राम पंचायतों की 100 की स्केल पर रैंकिंग का निर्धारण किया जायेगा। सर्वे तथा मेपिंग का कार्य 28 सितम्बर, तक पूर्ण कर 2 अक्टूबर, की ग्रामसभा में अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जायेगा।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की तैयार योजना का 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक दो चरणों में आयोजित ग्राम-सभाओं में अनुमोदन के लिये प्रस्तुत की जायेगी। इस कार्य में सभी विभागों का मैदानी अमला अपनी भागीदारी दर्ज करायेगा। ग्राम में 20×10 वर्ग फीट का जन-सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये हैं, जिस पर ग्राम पंचायत की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदर्शित की जायेंगी। ग्रामसभा के अनुमोदन के उपरांत ग्राम पंचायत विकास योजना का अंतिम प्रकाशन 31 दिसम्बर, 2018 तक किया जायेगा।