* नदी में आधा दर्जन शव दिखने की बात जांच में निकली अफवाह
* दोनों वृद्ध मृतकों की हुई शिनाख्त कैंसर और चर्म रोग से थे ग्रसित
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनपुर गांव के निकट रुन्ज नदी में दो शवों के मिलने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। प्रशासन की सघन जांच-पड़ताल नदी में आधा दर्जन शवों को देखे जाने की बात को अफवाह बताया गया है। मालूम हो कि मंगलवार 11 मई को नदी में 5-6 शव उतराते हुए दिखने की अफवाह उड़ा दी गई थी। जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। इस मामले को प्रशासन ने अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए अजयगढ़ तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से जांच कराकर प्रतिवेदन मांगा गया।
वहीं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज स्वयं मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। साथ ही स्थनीय ग्रामीणों से चर्चा कर वास्विकता पता की। कलेक्टर ने बताया कि रुन्ज नदी में पूरी तहकीकात के बाद सिर्फ दो शव मिले हैं। जिनमें एक व्यक्ति की मौत कैंसर से व दूसरे मृतक को सफेद दाग थे। फलस्वरुप क्षेत्रीय मान्यता के मुताबिक इन शवों का अग्नि संस्कार करने के बजाय उन्हें ग्रामीणों द्वारा जल समाधि दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा रुन्ज नदी में करीब 2 किलोमीटर में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आपने बताया कि नंदनपुर गांव के पास रुंज नदी के कालीबराह घाट में जहां कई शवों को पानी में तैरते हुए देखे जाने की अफवाह उड़ी थी, वहां सिर्फ दो शव मिले हैं। ग्राम वासियों ने भी बताया कि ग्राम बीहर सरवरिया के अहिरवार समाज द्वारा दो शवों का जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार किया गया था। इस गांव के लोगों को मौके पर बुलाकर शवों की पहचान भी कराई गई।
परिजनों द्वारा यह बताया गया कि दोनों लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं अपितु कैंसर व कुष्ठ रोग से ग्रसित होने के चलते हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कोरोना महामारी के समय इस तरह के बेहद संवेदनशील मामलों को लेकर अफवाह फैलाना ठीक नहीं है। इससे आम जनमानस में गलत संदेश जाता है तथा दहशत फैलती है। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि बिना तथ्यों की छानबीन किए जल्दबाजी में सनसनी फैलाना जनहित में नहीं है। पुलिस अधीक्षक मीना ने कहा कि झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रुन्ज नदी में कई शवों के तैरने की अफवाह के इस बेहद संवेदनशील मामले की जांच उपरांत अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ व तहसीलदार आजयगढ़ ने जो प्रतिवेदन सौंपा है, उसके मुताबिक एक शव कल्लू अहिरवार 75 वर्ष निवासी बीहर सरवरिया नहराई के पुरवा का है तथा दूसरा शव शिवराम पिता टिडिया अहिरवार 90 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना नरैनी हाल निवास बीहर सरवरिया थाना अजयगढ़ का है। नदी में छह शवों के देखे जाने की अफवाह भ्रामक और असत्य बताया गया है। उक्त दोनों शवों को उनके परिवार जनों व समाज वालों के द्वारा रुंज नदी से निकालकर नदी के किनारे दफना दिया गया है।