“मेरा भारत-स्वर्णिम भारत” अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस आध्यात्मिक मूल्यों व चरित्र निर्माण के प्रति करेगी प्रोत्साहित

0
465

* पन्ना जिले के स्कूल-कॉलेजों में 2 एवं 3 दिसम्बर को पहुँचेगी प्रदर्शनी बस

* सोमवार 2 दिसम्बर को पन्ना के संकल्प गार्डन में होंगे आध्यात्मिक प्रवचन

पन्ना।(www.radarnews.in) मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना कर भारत को सच्चे अर्थों में स्वर्णिम भारत बनाने के लिए कटिबद्ध प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा ’’मेरा भारत-स्वर्णिम भारत’’ विषय को लेकर अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यह प्रदर्शनी बस पन्ना जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रही है। सोमवार 2 दिसम्बर एवं मंगलवार 3 दिसम्बर को अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस जिले के विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों, भीड़-भाड़ वाले सार्वजानिक स्थानों में परिभ्रमण करेगी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय एवं राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना की प्रमुख बीके सीता बहिन जी ने इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णिम भारत की नवरचना हेतु युवाओं से आह्वान करने एक सुन्दर सजी-सजायी प्रदर्शनी बस यात्रा पन्ना नगर में पहुंच रही है। जिसका उद्देश्य आध्यात्मिक मूल्य एवं चरित्र निर्माण के लिए जन-जन को प्रोत्साहित करना है। पन्ना में इस प्रदर्शनी बस के पहुँचने सोमवार 2 दिसम्बर को संकल्प गार्डन में प्रदर्शनी बस यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात सायंकाल 5 से 7 बजे तक ब्रम्हाकुमारी बहिनों के आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होगा। बीके सीता बहिन जी पन्ना नगर एवं जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।