* आपदा की स्थिति में भी जारी है भाजपा नेताओं का प्रचार-प्रसार !
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) खजुराहो सांसद एवं मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। ताकि ऑक्सीज़न की बढ़ती किल्लत के कारण किसी भी मरीज की सांसें न थमने पाएं। कुछ दिन पूर्व पन्ना विधायक एवं प्रदेश खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपनी विधायक निधि से जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए थे।
पन्ना में अब पर्याप्त संख्या में ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं, यह निश्चित राहत भरी खबर है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में मेडिकल ऑक्सीज़न के प्लांट की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्लांट के शुरू होने पर पन्ना के कोविड मरीजों को सुगमता से हर समय पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
वर्तमान में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर इन दिनों काफी चर्चा में है। बिजली से चलने वाला यह छोटा सा मेडिकल उपकरण हवा में मौजूद ऑक्सीजन को खींचकर उसे फ़िल्टर करके मरीज को उपलब्ध कराता है। यानी ऑक्सीजन सिलेण्डर की तरह इसे रिफिल नहीं कराना पड़ता है, यह उपयोग में भी काफी सुविधाजनक और आसान है।
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर के लिए दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज स्थानीय भाजपा नेता बृजेन्द्र मिश्रा, तरुण पाठक, रामअवतार उर्फ बबलू पाठक ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को सौंपे हैं। इस दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा सभी ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर को व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध रखवाकर बक़ायदा फोटो उतरवाए गए। सोशल मीडिया पर जारी इन तस्वीरों में भाजपा नेताओं के साथ पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पाण्डेय एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय भी खड़े नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वैश्विक महामारी के समय भी मध्यप्रदेश के भाजपा नेता प्रचार-प्रसार का मोह नहीं छोड़ पा रहे। इस आपदा को भी भाजपा के नेताओं ने प्रचार-प्रसार के अवसर में तब्दील कर दिया है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल में भाजपा नेता एवं पूर्व महापौर आलोक शर्मा शव वाहनों को समारोहपूर्वक हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नजर आए थे।
वहीं इंदौर में ऑक्सीजन संकट के बीच इसकी आपूर्ति का श्रेय लेने के चक्कर में कतिपय भाजपा नेता ऑक्सीज़न के टैंकर को रोककर लगभग 2 घण्टे तक पूजा-पाठ का आडम्बर करते रहे। इन दोनों ही मामलों में सोशल मीडिया समेत मीडिया के अन्य माध्यमों पर तीखी आलोचना होने के बाद भी बीजेपी नेताओं की सेहत पर कोई ख़ास अंतर नहीं पड़ा। पन्ना में आज जिस तरह का दिखावा किया गया उससे तो यही साबित होता है।
भारतीय जनता पार्टी पन्ना के मीडिया प्रभारी अशीष तिवारी ने रडार न्यूज़ को बताया कि सांसद बीडी शर्मा ने ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर सम्भवतः अपनी सांसद निधि से दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में विष्णु दत्त शर्मा के नाम के साथ उनके दोनों पद सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश भाजपा लिखे गए है। सवाल यह है कि, सांसद निधि की राशि से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार-प्रसार करना क्या उचित है। फिलहाल इस सबकी आवश्यकता क्या है।
कोरोना के कहर से उत्पन्न इतने भीषण संकट के समय भी हमारे जनप्रतिनिधियों/नेताओं को अगर यह सब सूझ रहा है तो निश्चित ही यह चिंताजनक है। आमतौर पर इस तरह की विषम परिस्थितियों में माननीयों से यह उम्मीद की जाती है कि वे किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार, दिखावे या राजनीति को दरकिनार कर पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों को राहत पहुंचाने के अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन करते हुए जनसेवा की अनुकरणीय मिशाल कायम करेंगे।