
* आपदा की स्थिति में भी जारी है भाजपा नेताओं का प्रचार-प्रसार !
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) खजुराहो सांसद एवं मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। ताकि ऑक्सीज़न की बढ़ती किल्लत के कारण किसी भी मरीज की सांसें न थमने पाएं। कुछ दिन पूर्व पन्ना विधायक एवं प्रदेश खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपनी विधायक निधि से जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए थे।
पन्ना में अब पर्याप्त संख्या में ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं, यह निश्चित राहत भरी खबर है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में मेडिकल ऑक्सीज़न के प्लांट की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्लांट के शुरू होने पर पन्ना के कोविड मरीजों को सुगमता से हर समय पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
वर्तमान में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर इन दिनों काफी चर्चा में है। बिजली से चलने वाला यह छोटा सा मेडिकल उपकरण हवा में मौजूद ऑक्सीजन को खींचकर उसे फ़िल्टर करके मरीज को उपलब्ध कराता है। यानी ऑक्सीजन सिलेण्डर की तरह इसे रिफिल नहीं कराना पड़ता है, यह उपयोग में भी काफी सुविधाजनक और आसान है।
