Homeताजा ख़बरेंMP Election 2023 : मध्यप्रदेश में वोटिंग का बना नया रिकार्ड, 76.22...

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में वोटिंग का बना नया रिकार्ड, 76.22 प्रतिशत मतदान; जानें विधानसभावार मतदान प्रतिशत

भोपाल। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये 17 नवम्बर को रिकार्ड वोटिंग हुई है। इस चुनाव ने पिछले 66 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। अनंतिम जानकारी अनुसार प्रदेश में 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2018 में एमपी में 75.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में मतदान में 0.73 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में कुल दर्ज 55983139 मतदाताओं में से 42672017 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
बता दें कि वर्ष में 1957 प्रथम विधानसभा चुनाव में सिर्फ 37.17 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। अब तक संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में अपवाद स्वरूप एक-दो को छोड़कर चुनाव दर चुनाव मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता ही रहा है। लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप गतिविधियों पर बड़ी राशि खर्च की जाती है।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में हुये मतदान का विधानसभावार प्रतिशत देखने के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें-   

विधानसभावार मतदान का अनन्तिम डेटा……… (क्लिक करें)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments