मप्र विधानसभा चुनाव | बसपा ने 50 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, गुनौर सीट से जीवनलाल सिद्धार्थ का नाम

0
2102
सांकेतिक फोटो।

पन्ना जिले की पवई और पन्ना सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा होना शेष

दोनों सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बागियों दांव लगा सकती है बहुजन समाज पार्टी

भोपाल/पन्ना। रडार न्यूज  मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट शुक्रवार 26 अक्टूबर को जारी की है। इस सूची में 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बीएसपी प्रमुख मायावती के अनुमोदन पश्चात मध्यप्रदेश के पार्टी अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रामअचल राजभर के हस्ताक्षर से जारी सूची में महाकौशल, ग्वालियर-चंबल, रीवा संभाग, बैतूल की कुछ सीटों, पन्ना जिले की गुनौर तथा भोपाल जिले की बैरसिया सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ
पन्ना जिले में बहुजन समाज पार्टी के प्रभाव वाली अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित गुनौर विधानसभा सीट पर पार्टी ने एक बार फिर इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ पर भरोसा जताया है। इसके पूर्व गुनौर-अमानगंज सीट से जीवनलाल वर्ष 1998 से लेकर 2008 तक लगातार तीन बार बसपा उम्मीदवार के रूप चुनावी समर में उतर चुके हैं। आरक्षित सीट गुनौर में बसपा की मजबूत स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2003 व 2008 के चुनाव में सिद्धार्थ निकटतम प्रतिद्वंदी रहे है, तब यहां भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए थे। जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दोनों ही चुनावों में तीसरे पायदान रहे है। फिलहाल मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में बहुजन समाज पार्टी सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से आगे है। अभी इन दोनों दलों में दावेदारों के नामों पर मंथन चल रहा है जबकि बसपा ने अब तक 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मालूम हो कि बसपा ने पहली सूची में 22 प्रत्याशी घोषित किये थे।

बसपा की दूसरी सूची एक नजर में-

पहला पेज।
दूसरा पेज।
तीसरा पेज।