एमडीए कार्यक्रम : जिला पंचायत अध्यक्ष व कलेक्टर ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर अभियान का किया शुभारम्भ

0
1124
पन्ना में फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन के 17वें अभियान के शुभारम्भ अवसर पर दवा खाते हुए अतिथिगण।

*     जिले में 10 लाख 77 हजार लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य

*     स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने सामने करायेंगी दवा का सेवन

*     प्रदेश के फाइलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है पन्ना

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन के 17वें अभियान का शुभारंभ रविवार 13 दिसम्बर को पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में आयोजित हुए एक गरिमामयी सादे समारोह से हुआ। कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करते हुए उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत पन्ना अध्यक्ष रविराज सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अपर संचालक व्ही.बी.डी.सी.पी. डाॅ. संतोष जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डाॅ. एल.के. तिवारी, डब्ल्यूएचओ की स्टेट कोर्डीनेटर एन.टी.डी. डाॅ. मंजुलता शर्मा, डीपीएम पन्ना, डाॅ. प्रितेश सिंह ठाकुर, ऐपीडेमियोलाॅजिस्ट डाॅ. गुन्जन सिंह, पी.सी.आई. स्टेट कंसल्टेन्ट शेलेष वैरागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त सभी मंचासीन अतिथियों ने जिले में फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन की शुरुआत करने के साथ-साथ आमजन को इसके सेवन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मंच पर ही स्वयं दवा का सेवन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की रुपरेखा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डाॅ. एल.के. तिवारी के द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होने बताया कि जिले में यह 17वां राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें 10,77,000 लक्षित जनसंख्या को उम्र और पात्रता के अनुसार दवा सेवन कराया जाएगा। इस अभियान में 13, 14,15 दिसम्बर 2020 तक विशेष रुप से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगी। वहीं छूटे हुए लोगों को 16 से 22 दिसम्बर 2020 तक दवा सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तर द्वारा किये जा रहे प्रयासों और फाइलेरिया के मेडीकल एवं तकनीकी पक्ष के संबंध में अपर संचालक डाॅ.संतोष जैन द्वारा जानकारी दी गई। डब्ल्यूएचओ की स्टेट कोर्डीनेटर एन.टी.डी. डाॅ. मंजुलता शर्मा द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए दवा सेवन कराने की बात कही गई।

दवा वितरण नहीं सेवन कराना है

पन्ना में फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ की स्टेट कोर्डीनेटर डाॅ. मंजुलता शर्मा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि इस बार दवा का वितरण नहीं होना चाहिये, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने समक्ष लोगों को दवा का सेवन कराएं। जिससे लक्षित जनसंख्या को शत-प्रतिशत दवा सेवन कराने का लक्ष्य हांसिल कर पन्ना जिले को फाइलेरिया मुक्त किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह एवं उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा स्वयं दवा सेवन कर इस महत्वाकांक्षी अभियान का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला मलेरिया अधिकारी पन्ना एच.एम.रावत द्वारा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि एवं समस्त उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में एमआई प्रकाश आठ्या, एफआई बलीराम भूमिया, कुष्ठ सलाहकार संजय अहिरवार, शौकत अली, सलीम खान बाबू जी, उमाशंकर खरे, गोकुल यादव, अमर बाल्मीक, संतोष बाल्मीक, हैदर अली, सजनीश शर्मा, इदरीश मोहम्मद, विनोद बाल्मीक, अरविन्द बाल्मीक, रिंकू बाल्मीक, सागर बाल्मीक, राधे गोविन्द सरकार सहित मलेरिया-फायलेरिया विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आंचलिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हुए कार्यक्रम

जिला स्तर के साथ-साथ खण्ड स्तर पर भी राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के उदघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिसमें राज्य स्तर एवं डब्ल्यूएचओ से आमंत्रित पर्यवेक्षक सम्मिलित हुए। स्टेट कन्सल्टेन्ट ऐन्टोमोलाॅजिस्ट डाॅ. सत्येन्द्र पाण्डेय, पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एस.डी.एम. अजयगढ़ बी.बी. पाण्डेय एवं बी.एम.ओ. डाॅ. पवन द्विवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-अजयगढ़ के इस कार्यक्रम में सम्मिलत हुए। ब्लाॅक पवई में बी.एम.ओ. पवई डाॅ.एम.एल.चौधरी, डाॅ.ओमहरि शर्मा एवं राज्य स्तर से आमंत्रित पर्यवेक्षक डाॅ. प्रवीण तिवारी द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अमानगंज में बी.एम.ओ. डाॅ. अमित मिश्रा द्वारा राज्य स्तर से आमंत्रित पर्यवेक्षक डाॅ. एम.एम. महुलिया की उपस्थिति में उदघाटन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शाहनगर में बी.एम.ओ. डाॅ. सर्वेश लोधी द्वारा डब्ल्यू.एच.ओ. पर्यवेक्षक डाॅ. मनजीत चौधरी की उपस्थिति में उदघाटन कार्यक्रम कराया गया और देवेन्द्रनगर में बी.एम.ओ. डाॅ. अभिषेक जैन द्वारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्रनगर अनिल गुप्ता, राज्य स्तर से आमंत्रित पर्यवेक्षक श्रीमति भावना दुबे एवं जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार श्रीमति सदब खान की उपस्थिति में उदघाटन कार्यक्रम आयोजित कराया गया।