* ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना ने गर्मजोशी के साथ की मंत्री की अगुवानी
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट के सबसे युवा सदस्य एवं नगरीय विकास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह शुक्रवार 16 अगस्त को सतना से खजुराहो के लिए रवाना होते समय अल्प समय के लिए पन्ना में रुके। इस अवसर पर पन्ना के सतना-कटनी तिराहे पर सत्यम होटल के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीश खान की अगुवाई में कांग्रेसजनों द्वारा मंत्री जयवर्धन सिंह का पुष्पहार, बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंत्री जयवर्धन सिंह सतना से रवाना होकर खजुराहो में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल होने के लिए जा रहे थे। अपने काफिले के साथ मंत्री जयवर्धन सिंह दोपहर करीब 12:00 बजे पन्ना स्थित सतना-कटनी तिराहे पर पहुंचे जहां उनकी अगुवानी में पलक-पाँवड़े बिछाए खड़े कांग्रेसजनों द्वारा परम्परागत तरीके से आत्मीय स्वागत किया गया।
सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहूँगा
