CM कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी विधायक कांग्रेस में हो रहे शामिल : मंत्री जयवर्धन सिंह

0
1387
पन्ना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह।

* नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री का पन्ना में हुआ भव्य स्वागत

* पत्रकारों से बोले, “मध्य प्रदेश में केवल एक ही सीएम और शेर है कमलनाथ”

शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 8 महीने में प्रदेश में तेज गति से विकास कार्य कराए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों और कार्यशैली से विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। निश्चित ही यह हमारे लिए गर्व का विषय हैं। शुक्रवार 16 अगस्त को सतना से खजुराहो के लिए रवाना होते समय पन्ना में अपने अल्प प्रवास के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि नगरीय क्षेत्रों में कच्चे मकानों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को आवास योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास पट्टा नहीं था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में ऐसे सभी गरीबों को प्राथमिकता से पट्टा देने की घोषणा की है ताकि उनके कच्चे मकानों का आवास योजना के तहत पक्का निर्माण संभव हो सके।
पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते मंत्री जयवर्धन सिंह।
आपने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार सर्वांगीण और समावेशी विकास के लिए संकल्पित होकर पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। बहुत जल्द हमारी सरकार “नया सबेरा योजना” शुरू करने जा रही है, इस महत्वकाँक्षी योजना से गरीब तबके के लोगों में के जीवन में खुशहाली आएगी। गरीबों के जीवन यह योजना निश्चित ही नया सबेरा लेकर आएगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि उनके पिता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को वर्तमान में मध्य प्रदेश का सुपर सीएम कहा जाता है ? अपने जबाब में उन्होंने जोरदार तरीके से इसका खण्डन करते हुए कहा कि यह कहना पूर्णतः गलत है, मध्य प्रदेश में केवल एक ही सीएम और शेर है वह कमलनाथ जी हैं।