
* नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री का पन्ना में हुआ भव्य स्वागत
* पत्रकारों से बोले, “मध्य प्रदेश में केवल एक ही सीएम और शेर है कमलनाथ”
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 8 महीने में प्रदेश में तेज गति से विकास कार्य कराए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों और कार्यशैली से विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। निश्चित ही यह हमारे लिए गर्व का विषय हैं। शुक्रवार 16 अगस्त को सतना से खजुराहो के लिए रवाना होते समय पन्ना में अपने अल्प प्रवास के दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि नगरीय क्षेत्रों में कच्चे मकानों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को आवास योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास पट्टा नहीं था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में ऐसे सभी गरीबों को प्राथमिकता से पट्टा देने की घोषणा की है ताकि उनके कच्चे मकानों का आवास योजना के तहत पक्का निर्माण संभव हो सके।
