* छतरपुर सीट से आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया प्रत्याशी घोषित
* इंदौर जिले की राऊ सीट से जीतू पटवारी पुनः लड़ेंगे चुनाव
* कांग्रेस ने भी पहली सूची में पन्ना सीट से घोषित नहीं किया प्रत्याशी
* राधौगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन को मिला टिकिट
भोपाल। रडार न्यूज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के लिए 155 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शनिवार 3 नवंबर की रात्रि करीब 9 बजे कांग्रेस की और से जारी प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची में सभी वर्गों को महत्व देते हुए संतुलन बनाये रखने की कवायद साफ़ नजर आती है। कांग्रेस ने उन नेताओं पर भरोसा जताया है जोकि अपने क्षेत्र में न सिर्फ चर्चित है बल्कि प्रभाव भी रखते है। जारी सूची मध्यप्रदेश में कांग्रेस के किसी एक या दो बड़े नेताओं का टिकिट वितरण में एकतरफा दखल न होकर सामंजस्य बनाते हुए सभी की राय को महत्व दिया गया है। पार्टी की और पहले बताया जा रहा था कि सूची 5 नवंबर को जारी होगी लेकिन, नामांकन दाखिल करने के लिए समय कम बचने के मद्देनजर आनन-फानन में कांग्रेस ने 155 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कांग्रेस के 155 उम्मीदवारों के नामों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय चुनाव समिति प्रभारी मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
