लोकसभा निर्वाचन-2019 : मध्य प्रदेश में 14 अभ्‍यर्थियों के 16 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त

0
1006
सांकेतिक फोटो।

* चौथे चरण में प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्रों में होना है मतदान

भोपाल। रडार न्यूज   लोकसभा निर्वाचन-2019 के चौथे चरण की अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की गई। इस चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्‍डला, बालाघाट एवं छिन्‍दवाड़ा सम्मिलित हैं। आज 5 अप्रैल को छिन्‍दवाड़ा एवं जबलपुर जिले में एक-एक, सीधी एवं बालाघाट जिले में 3-3 , शहडोल जिले में 5 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त हुए। अधिसूचना जारी होने से आज तक संसदीय क्षेत्र बालाघाट में 4, छिन्‍दवाड़ा में 3, सीधी में 3, शहडोल में 3 एवं जबलपुर में 1 इस प्रकार कुल 14 अभ्‍यर्थियों के 16 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त हुए। मण्‍डला क्षेत्र में अभी तक कोई भी नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ।
इसी प्रकार विधानसभा उप-निर्वाचन-2019 अंतर्गत 126 – छिन्‍दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना भी 2 अप्रैल को जारी की गई। जिसमें 5 अप्रैल को कोई भी नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त नहीं हुए। इस प्रकार अधिसूचना जारी होने से आज तक कुल तीन अभ्‍यर्थियों के तीन नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त हुए हैं।