लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में स्वामी ब्रह्मानंद बौद्धिक संघ की बैठक सम्पन्न
वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा जिला मुख्यालय में लगाये जाने का प्रस्ताव पारित
पन्ना। रडार न्यूज राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में स्वामी ब्रह्मानंद बौद्धिक संघ की जिला स्तरीय बैठक एवर साइन गार्डन इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना में रविवार 16 सितम्बर को संपन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनबीएस राजपूत कमिश्नर उड़ीसा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी धरमदास लम्बरदार द्वारा ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा लोधी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीरांगना अवंती बाई एवं स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन नंदपाल सिंह लोधी बौद्धिक प्रदेश महासचिव ने किया। इस अवसर पर लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह लोधी ने नवीन जिला कार्यकारणी की घोषणा की। कार्यक्रम में समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए समाज के गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहयोग देने लिए फण्ड बनाया गया। जिसके प्रथम चरण में सम्मानजनक सहयोग राशि एकत्र की गई। समाज में व्याप्त नशा की प्रवत्ति को दूर करने व मृत्यु भोज जैसी कुरीति को मिटाने का संकल्प लिया गया। बौद्धिक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मासिक सहयोग राशि प्रदान करने का संकल्प लिया। समाज के बच्चों द्वारा शासकीय सेवाओं में प्रतिष्ठापूर्ण पद प्राप्त करने पर उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
बेटियों को आगे बढ़ने के दें अवसर
मुख्य अतिथि एनबीएस राजपूत ने कार्यक्रम में आये सभी समाज बंधुओं को गांव-गांव जाने एवं टीम बनाकर शैक्षणिक एवं कैरियर गाइडेंस की टीम बनाकर आवश्यक मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। शिक्षा गृहण करने हेतु बालिकाओं को हर संभव सहयोग देने एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए खेती के साथ-साथ अन्य कोई व्यवसाय या फिर सहायक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि अनुपमा लोधी ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा उन्हें शिक्षा के पूर्ण अवसर प्रदान करने की बात कही। शासन-सत्ता में भागीदारी करें, आपसी मतभेद दूर कर विकास की और अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई की अश्वारोही प्रतिमा जिला मुख्यालय में लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में 27 सितम्बर 2018 को 11 बजे जय स्तंभ पार्क में समाजजनों द्वारा एकत्र होकर नगर भ्रमण करते हुए कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपिस्थत होने की अपील की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम को उमा लोधी, केशरी लोधी, एडवोकेट छदामी लाल लोधी, एसपी सिंगरौल, ओमप्रकाश लोधी, नेमचंद राजपूत एटा से पधारे, मिथलेश सिंह, राजा सिंह महदेले, संतराम लोधी, महेन्द्र सिंह महदेले, विक्रम मेहदेले, सुरेंद्र सिंह शिक्षक सहित अन्य लोगों संबोधित किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित-
लोधी युवा महासभा में एलडी सिंह बौद्धिक प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीपाल लोधी, रामसिंह लोधी प्रदेश प्रचार मंत्री, बाला लोधी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रहलाद लोधी जिला पंचायत सदस्य, राजेन्द्र कुमार लोधी जिला मीडिया प्रभारी, शिव प्रसाद लोधी, एडवोकेट रामखिलावन लोधी, मुरलीमनोहर लोधी, सूर्यप्रताप वर्मा, रामक्रपाल लोधी अध्यक्ष, शिवमोहन लोधी, दिनेश लोधी, रामहेत लोधी, गोविन्द्र लोधी, चिरौंजी लाल लोधी, मोहन लोधी, विजय लोधी, सतेन्द्र लोधी, भारत लोधी, आनंद लोधी, वीरेन्द्र महदेले, काशी प्रसाद महदेले, राजाराम लोधी, एडवोकेट उमेश पटेल, कमलेश लोधी, रामस्वरूप सिंगरौल अचार जी पन्न, ओमकार लोधी, रामजस लोधी, रामजी सिमरिया, वीरेन्द्र लोधी, किशोर सिंह महदेले, सुजीत सिंह, रमेश लोधी, जयपाल लोधी सहित बडी संख्या में लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।