* नवागत युवा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी मीडियाकर्मियों से हुए रूबरू
* बोले, झूठी रिपोर्ट करने वालों के खिलाफ दर्ज करेंगे आपराधिक प्रकरण
* रेत, शराब के अवैध कारोबार और IPL सट्टा के खिलाफ होगी प्रभावी कार्रवाई
शादिक खान, पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के नवागत युवा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि पुलिस के समक्ष खड़ी चुनौतियों से जिले तुरंत को तुरंत बाहर निकालने के लिए उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसे घुमाकर मैं आते ही बदलाव ला दूँ। लेकिन नागरिकों को बेहतर पुलिस व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने ईमानदार प्रयास करने की बात कही। आपने कहा कि लोगों को जल्दी ही बदलाव महसूस होगा। कानून व्यवस्था, जन सुरक्षा और अवैध गतिविधियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए इनका डटकर सामना किया जायेगा। इसमें आमजन और मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएस अफसर अनिल सिंह कुशवाह को पन्ना से हटाकर मयंक अवस्थी को जिले का नया एसपी बनाया गया है। पन्ना पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद श्री अवस्थी ने मंगलवार 19 मार्च को पत्रकारों से भेंट की। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अफसर मयंक अवस्थी ने बताया कि वे इसके पूर्व उज्जैन, भोपाल एवं गुना जिले में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी युवा आईपीएस अधिकारी मयंक अवस्थी पत्रकारों से चर्चा के दौरान आत्म विश्वास लबरेज नजर आए। आपने एक सवाल का संक्षिप्त जबाब देते हुए कहा कि फ़िलहाल लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके पश्चात् हर चैलेंज को स्वीकार किया जाएगा और उससे कैसे निपटना यह उन्हें अच्छी तरह मालूम है।
निर्दोष व्यक्ति को प्रताड़ित नहीं होने देंगे
